Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
13-Jul-2021

MP में एक दिन में कोरोना से 1481 लोगों की मौत ! देशभर में कोरोना संक्रमितों की मौत में 27 दिन बाद अचानक उछाल आया है. दरअसल सोमवार को 2024 लोगों की मौत दर्ज की गई. हालांकि देश में कोरोना संक्रमण से मरने वाले के आंकड़े में यह इजाफा मध्‍य प्रदेश की वजह से आया है. सोमवार को आए आंकड़ों में 1481 मौत के मामले सिर्फ मध्य प्रदेश में सामने आए है ऐसा राज्य के 1478 पुराने केस एडजस्ट करने की वजह से हुआ है. दरअसल स्वास्थ्य विभाग द्वारा 26 जून को सभी जिलों को आदेश दिए गए थे कि दूसरी लहर में हुई मौतों की जानकारी सार्थक पोर्टल के फॉर्म में दर्ज करें. इसके साथ ही फॉर्म-8 में लाइन लिस्ट एंट्री करने के निर्देश दिए गए थे. विधानसभा का मानसून सत्र 9 से 12 अगस्त तक मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 9 से 12 अगस्त तक चलेगा। विधानसभा सचिवालय ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। सत्र के दौरान सरकार पहला सप्लीमेंट्री बजट लेकर आएगी। इसमें कोरोना की व्यवस्थाओं में हुए खर्च के लिए प्रावधान किए जाएंगे। वित्त विभाग की तैयारी के मुताबिक, सप्लीमेंट्री बजट में करीब 4 हजार करोड़ रुपए का प्रवाधान किया जा रहा है। मंगलवार से बाजार रात 10 बजे तक खुलेंगे मध्य प्रदेश में मंगलवार से बाजार रात 10 बजे तक खुलेंगे। सिनेमाघर भी 50% क्षमता के साथ शुरू हो जाएंगे। वहीं, रेस्टोरेंट अब फुल कैपेसिटी यानी 100% क्षमता के साथ खुल सकेंगे। शादी में 100 और अंतिम संस्कार में 50 लोगों को शामिल होने की इजाजत दी गई है। सोमवार को कोरोना की समीक्षा बैठक के बाद सरकार ने यह फैसला लिया है। शदी में मात्रा 500 रु. खर्च धार में साेमवार काे सिटी मजिस्ट्रेट और सेना के मेजर ने बेहद सादगी से काेर्ट में शादी की। बिना बैंड-बाजा और बारात के हुई इस शादी में फूल-माला व मिठाई के नाम पर मात्र 500 रु. खर्च हुए। शादी के बाद सब रजिस्ट्रार कार्यालय में शादी का रजिस्ट्रेशन भी कराया। इस शादी के दौरान दूल्हा-दुल्हन के परिजन और स्टाफकर्मी शामिल हुए। थाने में 10 घंटे डीपीओ से पूछताछ मध्यप्रदेश में फर्जी तरीके से पदोन्नति पाने वाले मामले में सोमवार को इंदौर जिला कोर्ट के डीपीओ मो.अकरम शेख से पुलिस ने 10 घंटे के लगभग पूछताछ की। मामले में अन्य चार लोगों को भी बुलाया गया था। पुलिस ने इस मामले में संतोष वर्मा के वकील को भी बयान देने के लिए बुलाया था, लेकिन उनके वकील नहीं आए।