Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
12-Jul-2021

MP में हो सकता है आतंकी हमला, रेड अलर्ट जारी 1 MP में आतंकी हमले की आशंका पर रेड अलर्ट उत्तर प्रदेश और जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाओं की साजिश को देखते हुए मध्यप्रदेश में भी रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस संबंध में सोमवार को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने DGP को निर्देश दिया है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हमने पूरे मध्यप्रदेश में उत्तर प्रदेश और जम्मू कश्मीर में आतंकी घटना की साजिश को ध्यान में रखते हुए रेड अलर्ट कर दिया है। 2 MP में बिजली गिरने से 16 की मौत मध्यप्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से 36 घंटे में 16 लोगों की मौत हो गई। सबसे ज्यादा ग्वालियर-चंबल में 7 लोगों की मौत हुई है। छतरपुर में सोमवार शाम को खेत पर बनी झोपड़ी पर वज्रपात होने से किसान, उसके बेटे सहित तीन की जान चली गई। होशंगाबाद में पानी पी रहे किसान पर बिजली कहर बनकर टूटी। बैतूल में घर की दहलीज से मौत खींच ले गई। ग्वालियर-चंबल में 9 लोगों की मौत हुई है। 3 शिवराज ने सिंधिया को कहा- धन्यवाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को केंद्रीय उड्डन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की। केंद्रीय मंत्री बनने के बाद शिवराज की यह पहली मुलाकात है। इस दौरान शिवराज सिंह ने सिंधिया को नई उड़ानें शुरू कराने के लिए धन्यवाद दिया।सिंधिया के अलावा शिवराज ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गिरिराज सिंह, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर,वीरेंद्र कुमार खटिक से भी मुलाकात की। 4 प्राइवेट स्कूलों की हड़ताल वापस MP के प्राइवेट स्कूलों की हड़ताल वापस हो गई है। कल यानी मंगलवार से फिर से स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू होगी। यह निर्णय सोमवार दोपहर में हुई स्कूल संचालकों की मीटिंग में लिया गया। हालांकि, प्राइवेट स्कूलों की सरकार से लड़ाई जारी रहेगी। 5 MP में गर्भवती महिलाओं को भी कोरोना वैक्सीन मध्य प्रदेश में गर्भवती महिलाओं को भी कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। सोमवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को भी वैक्सीनेशन अभियान से जोड़ने के उद्देश्य से प्रदेश में आज सभी जगह वैक्सीनेटरों को ट्रेनिंग दी गई है। आने वाले समय में गर्भवती महिलाओं को भी वैक्सीन लगेगी। 6बैतूल लव ट्रायंगल में पांचवीं मौत बैतूल के आमला में प्रेमिका सहित तीन लोगों को गोलियां से भूनने के बाद सुसाइड करने वाले भानू ठाकुर (तोमर) के छोटे भाई नागेश का शव फंदे पर लटका मिला है। उसका शव सोमवार सुबह करीब 11.30 बजे मिला। पुलिस काे शव के पास सुसाइड नोट मिला है, जिसमें नागेश ने लिखा है कि मीडिया में उसके भाई के वायरल हुए वीडियो से व्यथित है। इसलिए आत्महत्या कर रहा है। लव के ट्रायंगल में यह पांचवीं मौत है। 7 पूर्व केंद्रीय मंत्री की पत्नी का हत्यारोपी MP से गिरफ्तार पुलिस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. पीआर कुमार मंगलम की पत्नी किट्टी कुमार मंगलम (67) की हत्या व लूट के आरोपी को रविवार रात मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सूरज कुमार टीकमगढ़ जिले के जतारा थाना क्षेत्र के बलदेवपुरा गांव में छिपा था।