Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
12-Jul-2021

MP में IAS पुलिस रिमांड पर मध्यप्रदेश में फर्जी तरीके से पदोन्नति पाने वाले IAS संतोष वर्मा को रविवार शाम कोर्ट से 14 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया। मामले में कोर्ट कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है। जिस दिन का आदेश तैयार किया गया था, उस दिन जज छुट्‌टी पर थे। राज्य की हिस्सेदारी को रिवाइज करने का अनुरोध मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार देर शाम दिल्ली पहुंच गए हैं। उन्होंने केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री डाॅ. वीरेंद्र कुमार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने केंद्र द्वारा संचालित तीन पेंशन याेजनाओं में राज्य की हिस्सेदारी को रिवाइज करने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री सोमवार को विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात करेंगे। वैक्सीन का स्टॉक खत्म मध्यप्रदेश में वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो गया है। ऐसे में प्रदेश में 12 से 14 जुलाई तक कोरोना की वैक्सीन टीका अभियान के तहत नहीं लगेगी। हालांकि जिले उपलब्ध स्टॉक से वैक्सीन लगाने के सत्र आयोजित कर सकेंगे। इस संबंध में राज्य टीकाकरण अधिकारी संतोष शुक्ला ने सभी सीएमएचओ और जिला टीकाकरण अधिकारियों को निर्देश भेजे हैं। BJP सांसद का आमिर पर निशाना मध्यप्रदेश के मंदसौर से BJP सांसद सुधीर गुप्ता ने बॉलीवुड एक्टर आमिर खान को लेकर एक विवादित बयान दिया है। सांसद ने कहा कि अगर हम भारत के लिहाज से देखें, तो आमिर खान जैसे लोग देश की आबादी को असंतुलित करने के लिए जिम्मेदार हैं, जिन्होंने 3 बच्चों के साथ 2 पत्नियों को छोड़ दिया। सांसद ने कहा कि उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता अपने दो बच्चों के साथ और दूसरी पत्नी किरण राव अपने बच्चे के साथ कहां भटकेंगी, उसकी चिंता नहीं? लेकिन दादा आमिर तीसरी की खोज में जुट गए। कुएं में मिले मां और तीन बेटों के शव टीकमगढ़ जिले के खरगापुर थाना क्षेत्र में खेत के कुएं में मां और उसके तीन बेटों के शव मिले हैं। मां अपने बेटों के साथ रविवार से लापता थी। तलाशी के दौरान रात को पति ने गांव के पास कुएं देखा तो पत्नी का शव दिखा। सोमवार सुबह खरगापुर और बल्देवगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कुएं से बाहर निकाला। बच्चों की उम्र 1 से 6 साल के बीच की है।