3 लोगों की हत्या कर खुदकुशी की मप्र के बैतूल जिले के आमला में सराफा व्यापारी के घर में घुसकर तीन लोगों की हत्या की सनसनीखेज वारदात हुई। आरोपी ने सराफा व्यापारी के तीन परिजनों पर गोली मारने के बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। वारदात की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आमला पुलिस के मुताबिक हत्यारे युवक और मृतका के बीच चार-पांच साल से दोस्ती थी। MP में अब हत्यारी दुल्हन विदिशा में एक युवक की उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी। दोनाें की शादी 15 दिन पहले हुई थी। एक दिन पहले जब मायके से दुल्हन घर आई तो परिवार वाले होशंगाबाद नर्मदा नहाने गए थे। 5 और 6 जुलाई की रात युवक के बगल में सो रही पत्नी ने प्रेमी शुभम् को घर में बुलाया। पत्नी कृष्णा ने सोते हुए पति सोनू के हाथ पकड़े और शुभम ने कुल्हाड़ी से उसका गला काट दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मर्डर में इस्तेमाल कुल्हाड़ी भी पुलिस ने जब्त कर ली है। कमलनाथ के नेतृत्व में लड़ेंगे 2023 का चुनाव मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी का एक बयान सामने आया है, बयान में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि कमलनाथ के नेतृत्व में 2023 का चुनाव लड़ा जाएगा, बता दें कि पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने दावा किया है कि 2023 के विधानसभा चुनाव में एमपी में कमलनाथ के नेतृत्व में चुनाव लड़कर 150 से 170 सीटें आएंगी, कमलनाथ मुख्यमंत्री बनेंगे। MP के इस जिले में उड़ी कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां ध्य प्रदेश के उज्जैन से बड़ी खबर है. यहां शनिचरी अमावस्या पर प्रशासन के मना करने के बावजूद लोग घाटों पर भारी भीड़ पहुंच गई. किसी भी श्रद्धालु को शिप्रा नदी के त्रिवेणी और राम घाट पर स्नान की इजाजत नहीं थी. लेकिन, लोग नहीं माने. शनिवार को सुबह देखते ही देखते घाटों पर भीड़ जुटना शुरू हो गई और लोगों ने स्नान किया. CM शिवराजसिंह चौहान ने Governor मंगूभाई पटेल को डिनर के लिए दिया न्यौता मध्यप्रदेश के नवागत राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल ने अपना विधिवत पदभार संभाल लिया है। राज्यपाल मंगूभाई पटेल को 7 जुलाई को मध्यप्रदेश का राज्यपाल बनाने की घोषणा की गई थी। मध्यप्रदेश के 30वें राज्यपाल के रूप में उन्होंने गुरुवार को भोपाल आकर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली थी। भोपाल में Pool Party करने पर होगी सख्त कार्रवाई भोपाल में कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बयान दते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पूल पार्टी करने पर सख्त कार्रवाई होगी, फार्म हाउस रेंट पर देकर लोगो को पार्टी के लिए एकत्रित करने पर फार्म हाउस संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। MP में मानसून का इंतजार खत्म MP में मानसून का इंतजार खत्म हो गया है। शनिवार को एक्टिव मानसून भोपाल पहुंचा और दोपहर साढ़े 3 बजे से झमाझम बारिश शुरू हो गई। इससे गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली। शुक्रवार रात में भी बारिश हुई थी। वहीं सुबह से ही धूप नहीं खिली थी। मौसम केंद्र, भोपाल की मानें तो MP में 17 जुलाई तक तेज बारिश होने के आसार है।