Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
10-Jul-2021

ट्रैक्टर में बिक रही शराब ! 1 कोविड काल के मद्देनजर भले ही शराब की बिक्री सीमित समय के लिए सुचारू की गई हो लेकिन एक कथित शराब का ठेका ऐसा है जिसपर समय की कोई सीमा लागू नही होती। जी हां ये शराब का ठेका किसी दुकान या मकान में नही है बल्कि एक ट्रेंक्टर मे संचालित होता है, जहां शराब के शौकीनो को किसी भी समय शराब उपलब्ध हो जाती है। दरअसल मंगलौंर के उदलहेड़ी गांव स्तिथ देशी शराब के ठेके के बाहर अवैध रूप से देशी शराब की बिक्री की जा रही है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, वायरल वीडियो में शराब बेचने वाला व्यक्ति पहले ग्राहक से पैसे लेता है उसके बाद ट्रेंक्टर में छिपाकर रखी शराब ग्राहक को देता है। 2 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। उत्तराखण्ड के सीएम पद की शपथ के बाद प्रधानमंत्री से शिष्टाचार भेंट करने आए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड राज्य के विकास में केन्द्र सरकार के सहयोग पर प्रधानमन्त्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड तीव्र गति से विकास पथ पर आगे बढ़ रहा है। 3 मत्स्य पालन दिवस के मौके पर मंगलौर मत्स्य मंडी पहुंची कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य का जोरदार स्वागत किया गया। मंगलौर मत्स्य मंडी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे लोगों को मछली पालन के रोजगार को बढ़ावा दिए जाने पर जोर दिया गया। गोष्टी में पहुंची कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि मछली पालन को स्वरोजगार के रूप बढ़ावा देना मुख्य उद्देश्य है। सरकार किसानों की दुगनी आय के लिए लगातार प्रयास में है। 4 उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने कहा कि उत्तराखंड में वैक्सिनेसन की प्रक्रिया तीव्र गति से चल रही है -- जिसमें उम्मीद है कि आगामी कुछ माह में राज्य की जनता को पूरी वैक्सीनेशन लगा दी जाएगी । सचिव स्वस्थ्य ने कहा कि उत्तराखंड में अभी 45 प्लस में 70 प्रतिशत लोगो को वैक्सीन लग चुकी ओर ओर राज्य में वैक्सिनेसन कई प्रगति भी अच्छी है । 5 जैसे जैसे 2022 चुनाव नजदीक आ रहे है उतनी ही तेजी के साथ सभी राजनीती दल भी तैयारियों में जुट गए है उसी के तहत आज प्रदेश के आम आदमी पार्टी का मुख्य चेहरा कर्नल अजय कोठियाल आज से कुमाऊँ का दौरा शुरू किया है कर्नल अजय कोठियाल ने बताया कि उत्तराखण्ड प्रदेश का कुमाऊँ क्षेत्र बहुत बड़ा एरिया है और उत्तराखंड का नव निर्माण होना है जिसके लिए हम पूरी तैयारी कर रहे है । 6 कालाढूंगी के बरिष्ठ भाजपा नेता एंव पूर्व प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज पाठक ने पुष्कर सिंह धामी को सूबे का मुख्यमंत्री पर बनने पर खुशी जाहिर की है अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में कालाढूंगी के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज पाठक ने कहा कि वह प्रदेश एवं केंद्रीय पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने छात्र संगठनों से जुड़े रहे पार्टी के नेता पुष्कर सिंह धामी को प्रदेश की कमान सौंपी है। 7 राजधानी में आज कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने महगाई और 300 यूनिट मुफ्त के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच किया। राजनीतिक दलों के विरोध प्रदर्शन पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता शादाब शम्स ने कहा कि कांग्रेस के वह नेता जो कोविड-19 के दौरान घरों में छुपे हुए थे वह जब चुनाव आ रहा है तो घरों से बाहर निकल कर विरोध कर रहे हैं आज ज्यादातर चेहरे सिर्फ वही थे जो अगले विधानसभा चुनाव में दिखाई देंगे