Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
09-Jul-2021

MP में कोरोना समाप्ति की ओर ! इंदौर के प्रभारी बनने के बाद पहली बार कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा करने आए प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा यहां की तैयारियों से संतुष्ट नजर आए। उनका दावा है कि प्रदेश में कोरोना समाप्ति की ओर है। MP में कोयले से भरी मालगाड़ी पलटी कोरबा से कोयला ले आ रही मालगाड़ी मध्यप्रदेश में अनूपपुर के पास बेपटरी हो गई। अजान नदी पर बने पुल पर पटरी में क्रेक के कारण 15 से 20 डिब्बे नदी में जा गिरे। रेस्क्यू जारी है। घटना शुक्रवार शाम की है। महाकौशल-विंध्य में मानसूनी बादलों का डेरा महाकौशल व विंध्य में मानसूनी बारिश शुरू हो गई है। जबलपुर समेत कई जिलों में शुक्रवार को हल्की तो डिंडौरी, नरसिंहपुर, बालाघाट, रीवा, सतना, अनूपपुर में तेज बारिश हुई है। बारिश के चलते किरर घाटी में भूस्खलन से शहडोल-अमरकंटक मार्ग बंद हो गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है, अगले दो दिन मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो जाएगा, तो और तेज बारिश होगी। बदमाशों ने पुलिस पर बरसाए पत्थर गुना शहर के गुलाबगंज में झगड़ा करने के बाद कैंट थाने से महज 20 मीटर दूर दो गुट आपस में भिड़ गए। मारपीट में एक युवक की आंख में बुरी तरह चोट आई है। थाने की टीम ने मौके पर पहुंची तो उस पर भी पथराव किया गया। कमलनाथ काम करते तो यह हाल नहीं होता- नरोत्तम मिश्रा प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बाद इंदौर पहुंचे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर साधा निशाना है। मिश्रा ने ओबीसी आरक्षण की कमलनाथ की मांग को लेकर कहा कि कमलनाथ सिर्फ बाते करते रहे, काम करते तो यह हाल नहीं होता।