Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
09-Jul-2021

उत्तराखंड में भूस्खलन,15 गाँव प्रभावित 1 मलारी नीति बोर्डर रोड पर मर्कूड़ा तमक नाले के समीप पहाड़ी से भू स्खलन होने के चलते भारी बोल्डर और मलवा गिरा है,स्थानीय ग्रामीणों नें इस तमक तोक नाले के पास तेज गरज के साथ धुए का गुबार उड़ता देखा, इस भू स्खलन की चपेट में छेत्र के कई गाँव की विद्धुत सप्लाई के पोल भी टुटने की खबर है,इसके कारण धौली गंगा घाटी के सीमांत झेलम तमक घाटी के करीब डेढ़ दर्जन दूरस्थ गाँव की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है 2 उत्तराखंड के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल आज हरिद्वार पहुचे जहा उन्होंने सभी जिलों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली जिसमें प्रदेश में किसानों की आय कई गुना बढ़ाने को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा हुई और कई नई योजनाओं पर बात हुई ... 3 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता दर्शन हॉल में जन समस्याओं को सुना। लोगों ने सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य, आर्थिक सहायता से संबंधित समस्याएं मुख्यमंत्री के समक्ष रखी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जन समस्याओं के त्वरित निदान के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें। 4 सरोवर नगरी नैनीताल में विद्यालयी शिक्षा, प्रौढ़ शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राज मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने अटल उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में चयनित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तल्लीताल का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान बृक्षारोपण भी किया । 5 ,सरकार की योजना अटल उत्कृष्ट विद्यालय से उन बच्चों के सपनों को जरूर पंख लगेंगे जो इंग्लिश मीडियम से पढ़ने का सपना आज तक देख रहे थे, सरकार की इस योजना ने रफ्तार पकड़ ली है और सरकार चाहती है कि जल्द से जल्द स्कूलों में शिक्षक व पढ़ाई की तैयारियों को भी दुरुस्त कर दिया जाए, 6 कोरोना केस के कम होते ही हिमालयी छेत्र में एडवेंचर टूरिज्म बढ़ने लगा है, जोशीमठ हिमालय छेत्र में इस साल का पहला ष्हाईक द हिमालयाष् का ट्रैकिंग दल,हनुमानचट्टी-कुंठखाल-काग भूषण्डि ताल होकर लौटा, 7 डोईवाला में आज लोक गायक अमित पयाल के साथ तमाम युवाओं ने उत्तराखंड सरकार के साथ ही भारत सरकार से भी उत्तराखंड में सख्त भू कानून बनाने की मांग करते हुए कहा कि, अब समय आ गया है कि उत्तराखंड का अपना भू कानून बने जिसमें बाहर के लोगों को जमीन खरीदने की अनुमति ना हो क्योंकि वर्तमान समय में उत्तराखंड में जमीनों को कंक्रीट के जंगलों में तब्दील करने का काम जहां तेजी से किया जा रहा है तो वही भू माफियाओं का कब्जा भी उत्तराखंड की जमीनों पर देखने को मिल रहा है। 8 एक और वन कर्मी भी पेड़ लगाने की खोखली अपील लोगो से करते है वहीं यह वनमाफियाओ से मिलकर हरे भरे पेडो पर आरी भी चलवाने का काम बखूबी करते है ताजा मामला रुड़की के बेलडा गाँव से सामने आया है जहाँ हाईवे के बिलकुल नजदीक चार पेड़ की परमिशन की आड़ में वन माफियाओ ने शीशम व सागौन जैसे बेसकीमती के दर्जनों पेड़ काट डाले जिसकी सूचना वन दरोगा को पहले से थी लेकिन कोई कार्यवाही नही की गई जब सूचना मिलने पर हमारी टीम मोके पर पहुँची और वन कर्मियों को मामले की सूचना दी तो वह भी मात्र खाना पूर्ति करने मोके पर पहुँचे और कटे हुए पेड़ो की नपाई करके अपनी नाकामी छुपाते नजर आये