MP बोर्ड की विशेष परीक्षा सितंबर में मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं की विशेष परीक्षाएं 1 से 25 सितंबर के बीच आयोजित की जाएंगी। इसमें रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों शामिल हो सकेंगे। इसके बाद इसमें प्राप्त अंकों के अनुसार उनकी अंकसूची जारी की जाएगी। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आदेश जारी किए हैं। सिंधिया से मिल इमरती के निकले आंसू केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलने प्रदेश की पूर्व मंत्री इमरती देवी नई दिल्ली पहुंची. सिंधिया को देखते ही उनकी आंखों से आंसू निकल आए. इस बीच केंद्रीय मंत्री भी खुद को भावुक होने से नहीं रोक सके. OBC को 27% आरक्षण नहीं देने का आरोप मध्य प्रदेश की सियासत में फिर पिछड़ा वर्ग के आरक्षण का मामला उठने लगा है. यह मामला पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने उठाया है. उन्होंने ट्वीट करके सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने साफ कहा है कि कांग्रेस की सरकार ने 27% आरक्षण ओबीसी के लिए कर दिया था. लेकिन सरकार बीजेपी की आई तो उसने इस आरक्षण (OBC Reservation) को आगे बढ़ाने का काम नहीं किया. कोविड को लेकर समीक्षा इंदौर जिले के प्रभारी और प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा शुक्रवार काे दिनभर शहर में रहेंगे। वे कलेक्टोरेट में कोविड को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे और तीसरी लहर की संभावनाओं काे लेकर अधिकारियाें से मंथन करेंगे। इसके बाद वह निर्वाचन कार्यालय का लोकार्पण भी करेंगे। नरोत्तम मिश्रा विधायक रमेश मेंदोला के साथ सुबह 10 बजे सबसे पहले जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के घर पहुंचे और चाय पर शहर के विकास पर चर्चा की। 12 जुलाई से ऑनलाइन क्लासेज बंद ! स्कूलों में ट्यूशन फीस न बढ़ाने के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश के विरोध में अब प्रदेश भर के निजी स्कूल संचालक हड़ताल पर जाने की तैयारी कर रहे हैं. इन संचालकों ने 12 जुलाई से ऑनलाइन क्लासेज बंद करने की धमकी दी है. इनका कहना है डेढ़ साल से स्कूल बंद होने के कारण उनकी माली हालत बेहद खराब है. ऐसे हालात में स्कूल चला पाना मुश्किल