राज्य
महावीर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर मिम्स मेडिकल कॉलेज मैं 108 आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक मुनि संघ श्री सौम्य सागर एवं विनम्र सागर महाराज के साथ 10 मुनिराजों के संघ का मिम्स मेडिकल कॉलेज में रात्रि विश्राम के लिए आगमन हुआ। इस अवसर पर मुनि सौम्य सागर जी महाराज ने मेडिकल कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं की विभिन्न शंकाओं के समाधान छात्रों को बताये। इस अवसर पर पूर्व मंत्री जयंत मलैया एवं उनकी धर्मपत्नी सुधा मलैया,संस्था के अध्यक्ष सनत कुमार जैन, प्रशासक राजेश जैन आईएएस, सचिव डॉ राजेश जैन एवं सदस्य देवेंद्र जैन रुचि प्रिंटर्स भी उपस्थित थे।