Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
07-Jul-2021

12 जुलाई से बंद हो जाएंगे सारे निजी स्कूल ! मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीसरी लहर की आशंका खत्म होने तक स्कूल बंद रखने एवं स्कूल संचालकों द्वारा ट्यूशन फीस के अलावा कोई अतिरिक्त राशि नहीं लेने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री के इस ऐलान का विरोध MP के प्रायवेट स्कूल संचालकों ने करना शुरू कर दिया है। उन्होंने MP के 20 हजार स्कूलों में 12 जुलाई से अनिश्चितकाल के लिए तालाबंदी करने की चेतावनी दी है। इस दौरान ऑनलाइन क्लॉसेस भी बंद रहेंगी। दिग्विजय का भागवत-औवेसी पर पोस्ट दिग्विजय सिंह सोशल मीडिया पर विवादित बयानों से भी चर्चा में बने रहते हैं। अब दिग्विजय ने ट्वीट में RSS प्रमुख मोहन भागवत और AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को एक-दूसरे का मददगार बताया है। यह तब है जब चित्रकूट उत्तर प्रदेश में RSS की प्रांत प्रचारक बैठक होने जा रही है। MP में चल रही नर्सों की हड़ताल अवैध घोषित मध्य प्रदेश में अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे नर्सों को जबलपुर हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. नर्सों की हड़ताल के खिलाफ हाईकोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए नर्सिंग एसोसिएशन की हड़ताल को अवैध घोषित किया है. कोरोना वैक्सीनेशन में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान मध्‍यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 7 जुलाई को जबलपुर पहुंचे और जबलपुर के मानस भवन में कोरोना वैक्सीनेशन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्रामीण एवं नगरीय निकाय का सम्मान एवं टीकाकरण जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुए 6 पाकिस्तानी नागरिकों को भारत की नागरिकता मध्यप्रदेश में 6 पाकिस्तानी नागरिकों को भारत की नागरिकता मिली है। प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पाकिस्तान से आए हुए इन 6 नागरिकों को भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र सौंपें। नंदलाल, अमित कुमार, जयराम दास, नारायण दास, कौशल्या बाई को भारत की नागरिकता मिली। ये सभी पाकिस्तान से आए हुए विस्थापित हैं जिन्हें गृहमंत्री ने भारत की नागरिकता का प्रमाण पत्र दिया। मध्यप्रदेश में 12 जुलाई के बाद अच्छी बारिश के आसार मध्यप्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सें में हुई मामूली बारिश के बीच प्रदेश में 12 जुलाई के बाद अच्छी बारिश होने के आसार हैं। राज्य में कुछ स्थानों को छोड़कर शेष स्थानों पर मामूली बारिश हुई। बाकी स्थानों पर गर्मी के साथ-साथ उमस पड़ी रही है