कपड़े की तरह भाजपा बदलती है सीएम - वीरेंद्र रावत 1 आज रुड़की पहुँचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पुत्र वीरेंद्र रावत ने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा ने जिस तरह से एक युवा को मुख्यमंत्री बनाया है उसे देखकर ऐसा लगता है जैसे किसी बच्चे के हाथ में कुछ देर के लिए कोई खिलौना पकड़ा दिया हो क्योंकि इतने समय मे कोई भी मुख्यमंत्री प्रदेश का कुछ भी विकास नही कर सकता भाजपा उत्तराखंड में इस तरह से चेहरे बदल रही है जैसे कपड़े बदले जाते है 2 रुड़की पहुंचे कांग्रेस के नेता एसपी सिंह इंजीनियर ने कहा भाजपा मुख्यमंत्री बदलने की प्रयोगशाला है .. दरअसल एसपी सिंह इंजीनियर कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेंद्र चैधरी के निवास पर पहुंचे थे जहाँ उन्होने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्मुख्यमंत्री के कार्यकाल का जो समय बचा है वह तो नए मुख्यमंत्री के सीखने में ही निकल जाएगा 3 बॉर्डर सिक्यूरिटी फोर्स के जाबांज जवान देश की चारों दिशाओं की सरहदी सीमाओं की रक्षा के साथ एडवेंचर ऐक्टिविटीज पर्वतारोहण अभियांन में भी बढे दमखम के साथ देश का नाम रोशन कर रहे है,ऐसी ही एक बड़ी उपलब्धि ठैथ् बेसिक एडवांस एडवेंचर ट्रेनिंग संस्थांन देहरादूंन के 20 सदस्यीय पर्वतारोही दल नें रिकॉर्ड समय 5 दिनों में गढ़वाल हिमालय के द्रोणागिरि बागनी घाटी में स्थित 6000 मीटर ऊँची दुरह माउंट गरुड़ चोटी को फतह करते हुए देश का और ठैथ् का सम्मान बढ़ाया है, 4 - प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन के बाद कांग्रेस भी अब सरकार के विरुद्ध मुखर हो गयी है ।जिसके फलस्वरूप आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देश के बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव सिंह के नेतृत्व में आज प्रदेश में बढ़ती बेतहाशा महंगाई, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा, कुम्भ कोविड़ टेस्टिंग घोटाला व किसानों की बदहाली जेसे मुद्दों के साथ भानियावाला चोक पर सरकार के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी व प्रदर्शन कर सरकार का पुतला फूंका गया। 5 रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने आज अपने कार्यलय पर गरीब लोगों को राशन किट वितरित की इस मौके पर हजारो लोगों ने अपने आधार कार्ड दिखा कर किट प्राप्त की