Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
07-Jul-2021

MP में भ्रष्टाचार पर ED ने की बड़ी कार्रवाई इंदौर नगर नगम में भ्रष्टाचार पर ED ने बड़ी कार्रवाई की है। ED ने भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित इंदौर नगर निगम के बेलदार असलम खान की करीब 5 करोड़ की संपत्ति अटैच कर ली है। इनमें 1 किलो से ज्यादा सोना, 4 प्लाॅट, खेती की जमीन और 25 लाख कैश हैं। ED ने पिछले साल उस पर मनी लॉन्ड्रिंग में केस दर्ज किया था। जबलपुर के दौरे पर CM मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) बुधवार को जबलपुर के दौरे पर रहेंगे. वह दोपहर साढ़े बारह बजे भोपाल से जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पहुंचेंगे और दिन भर कई कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद शाम 6 बजे प्लेन से भोपाल लौट जाएंगे. सीएम यहां युवा संवाद (Yuva Samwad) से लेकर कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी तक की समीक्षा करेंगे. वैक्सीनेशन महाअभियान जारी मध्यप्रदेश में दूसरे चरण का वैक्सीनेशन महाअभियान जारी है। बुधवार को प्रदेश में 3.50 लाख नागरिकों को वैक्सीन लगेगी। वैक्सीन की डोज लगाने के लिए सभी जिलों में प्रशासन ने अपने अनुसार निर्णय लिया है। कोविशील्ड वैक्सीन का पहला डोज लगाने वाले नागरिकों को 84 दिन के गेप में ही दूसरा डोज लगेगा। अब जल्द ही इनकी जेल से रिहाई मध्य प्रदेश के हाई प्रोफाइल हनी ट्रैप मामले में पिछले दो साल से जेल बंद तीनों महिला आरोपियों को आखिरकार 50-50 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत (bail) मिल गई. इस केस की मुख्य आरोपी श्वेता विजय जैन, श्वेता स्वप्निल जैन और मोनिका ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया. अब जल्द ही इनकी जेल से रिहाई भी हो जाएगी.