MP में 'बिहारी' कहा तो दौड़ा-दौड़ा कर पीटा मध्यप्रदेश के ग्वालियर में प्याज खरीदने आए दो युवकों से सब्जी बाले को बिहारी भाई कहना भारी पड़ गया। दोनों युवक उस समय तो चले गए, लेकिन कुछ देर बाद लौटे। वह पूरी तैयारी के साथ आए थे। उन्होंने सब्जी विक्रेता को बिहारी कहने की सजा सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटकर दी। बीच बचाव करने आए साथियों पर कट्टे के बट से हमला किया। जब वहां भीड़ एकत्रित हो गई तो हमलावर भाग गए। घटना एक दिन पहले की है। इस मारपीट का वीडियो अब वायरल हो रहा है। दलहन पर स्टॉक लीमिट तय केंद्र सरकार ने 2 जुलाई से दलहन पर स्टॉक लीमिट तय कर दी है। यह आदेश 31 अक्टूबर तक लागू रहेगा। इसके विरोध में मध्यप्रदेश के अनाज व्यापारी विरोध में उतर आए हैं। 6 जुलाई को प्रदेश की सभी 270 मंडियों में 50 हजार से अधिक व्यापारी अनाज की खरीदी नहीं करेंगे और सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाएंगे। सोमवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा इंदौर-बैतूल हाईवे पर सोमवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। देवास जिले के ग्राम राघौगढ़ और अकबरपुर के बीच इंदौर से आ रही बोलेरो पर नेमावर से रेत भरकर आ रहा डंपर पलट गया। बोलेरो में सवार 8 लोगों में से दो साल की बच्ची समेत तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 5 गंभीर घायल हो गए। हादसा सड़क पर लड़ रहे बाइक सवारों के बचाने के चक्कर में हुआ। संक्रमण रोकने के लिए नई गाइडलाइन जारी इंदौर में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है। इसके तहत अब रेस्टोरेंट, बार और होटल रात 11 बजे तक खुल सकेंगे। इसी तरह शादियों में भी 50 लोगों को शामिल होने की छूट रहेगी। मैरिज गार्डन संचालकों को अपने यहां हुए समारोह की वीडियो करवाना होगी। इसकी रिकॉर्डिंग संबंधित थाने में जमा करनी होगी। नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी। सोमवार देर शाम इस संबंध में आदेश जारी किए गए।