MP में अब नहीं खुलेंगे स्कूल ! मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है, कोरोना की तीसरी लहर से इंकार नहीं किया जा सकता। बच्चों की जिंदगी दांव पर नहीं लगा सकते, इसलिए तीसरी लहर की आशंका समाप्त होने के बाद ही स्कूल खुलेंगे। ट्यूशन फीस इस साल बढ़ाई नहीं जाएगी। सारी अवैध कॉलोनियों होंगी वैध मध्यप्रदेश सरकार अब सारी अवैध कॉलोनियों को वैध करने के लिए अध्यादेश ला रही है. सरकार इसे मानसून सत्र से पहले लागू करेगी. कांग्रेस इस फैसले को बीजेपी (BJP) की चुनावी लॉलीपॉप बता रही है. 36 घंटे में 4 बच्चियों से रेप मध्य प्रदेश में मासूमों से दुष्कर्म के मामलों में तेजी आई है। 36 घंटे में ही साढ़े तीन साल से 11 साल तक की बच्चियों से रेप और हत्या के 4 केस आए हैं। ग्वालियर में पिता के जिगरी दोस्त ने 9 साल की बच्ची से रेप किया। खंडवा में एक पिता ने 11 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म किया।उधर, मुरैना में नाबालिग पड़ोसी ने बच्ची को किडनैप कर मार डाला। रेप की भी आशंका है। गुना में साढ़े 3 साल की बच्ची को नशेड़ी उठाकर ले गया। रेप के बाद बच्ची को मरने के लिए छोड़ गया। MP में 2 दिन बाद फिर एक्टिव होगा मानसून मध्यप्रदेश में मानसून ब्रेक अगले दो दिन में खत्म हो जाएगा। इस दौरान कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश होगी। 7 जुलाई से मानसून सक्रिय होना शुरू होगा। 8 जुलाई से मध्यप्रदेश से भारी होना शुरू हो जाएगी। भोपाल और इंदौर में भी पानी गिरने लगेगा, लेकिन यहां 10 जुलाई के बाद ही तेज बारिश की उम्मीद है। भोपाल में वैक्सीनेशन के दौरान हंगामा राजधानी भोपाल के जेपी अस्पताल के पास स्थित सरस्वती शिशु मंदिर वैक्सीनेशन सेंटर में 2 घंटे के भीतर ही सारे स्लॉट बुक हो गए। जब बाहर खड़े करीब 800 लोगों को वैक्सीन नहीं लगने की जानकारी दी गई, तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। वे हंगामा करने लगे। मामले को संभालने के लिए हबीबगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दोपहर 12.30 बजे तक हंगामा होता रहा। नेमावर हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मिले कमलनाथ सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नेमावर हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने इस जघन्य हत्याकांड की CBI जांच की मांग की। साथ ही कांग्रेस की ओर से पीड़ित परिवार को 5-5 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की। इस दौरान कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी यह लड़ाई आखिरी तक लड़ेगी। भोपाल में घूसखोर सब रजिस्ट्रार गिरफ्तार भोपाल लोकायुक्त ने बैरसिया रजिस्ट्रार ऑफिस से सब रजिस्ट्रार को रंगेहाथ 35 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है। आरोपी रजिस्ट्रार ने चार रजिस्ट्री के एवज में 40 हजार रुपए की मांग की थी।