Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
05-Jul-2021

बेरोजगार युवाओं के लिए अहम फैसले 1 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीजापुर अतिथि गृह में शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिये कि राज्य में विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जाय। भर्ती प्रक्रिया के में तेजी लाने के साथ ही पूरी भर्ती प्रक्रिया के लिए निश्चित समय सीमा तय की जाय। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत भर्ती प्रक्रियाओं में अधिकतम आयु में एक साल छूट प्रदान करने के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेशवासियों को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ना राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में है। उन्होंने कहा कि कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सभी पुख्ता व्यवस्थाएं रखी जाए। सीएचसी एवं पीएचसी स्तर तक ऑक्सीजन कन्संट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाय। 2 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने न्यू कैंट रोड, हाथीबड़कला से मसूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों हेतु कोविड राहत सामग्री की 10 गाड़ियों का फ्लैग ऑफ किया। यह राहत सामग्री मसूरी विधानसभा क्षेत्र के लगभग 1500 परिवारों को वितरित की जायेगी। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी उपस्थित थे। 3 उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सीएम पद का शपथ लेते ही एक्शन में आ गए हैं. उन्होंने आज राज्य की राजधानी देहरादून में एक राज्य मंत्रिमंडल की बैठक की. इस दौरान उन्होंने कई अहम फैसले लिए. इस अहम बैठक का हिस्सा रहे शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि इस बैठक में सीएम ने युवाओं और बेरोजगारों के हित के लिए कई अहम फैसले लिए हैं. इसके अलावा उन्होंने राज्य की तात्कालिक जरूरतों के बारे में भी कुछ फैसले लिए हैं जिनसे राज्य को काफी फायदा होगा. 4 वन संरक्षण और धरती को हरा-भरा बनाए रखने के लिए लैंसडाउन वन प्रभाग द्वारा वन महोत्सव मनाया जा रहा है जो एक जुलाई से सुरु हो चुका है और सात जुलाई तक चलेगा।जिसमे आज वन महोत्सव के मौके पर लैंसडाउन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज स्थित हर्बल गार्डन में डीएफओ और वन कर्मियों ने पौधे लगाकर महोत्सव मनाया। 5 बीती 26 जून को मंगलौंर कोतवाली क्षेत्र के कुमराडा गाँव स्थित एक ईंट भट्ठे पर भट्ठा स्वामी की हुई हत्या के मामले में मंगलौंर कोतवाली पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या को अंजाम देने वाले दोनों शूटरों को गिरफ्तार किया है जबकि हत्या का षड्यंत्र रचने वाले सात आरोपी अभी फरार है, जिनकी धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे है। 6 जिला उधम सिंह नगर में नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है जगह जगह पुलिस द्वारा छापेमारी भी की जा रही है नशे के कारोबारियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है वही जसपुर कोतवाली पुलिस ने अहमद नगर में वाहन चेकिंग के दौरान 6.30 ग्राम स्मेक के साथ एक युवक को दबोचा 7 लालकुआ कोतवाली क्षेत्र के बच्चीधर्मा निवासी एक व्यक्ति कि रूद्रपुर में बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति कि पिटाई रूद्रपुर के एक पेट्रोल पंम्प स्वामी व उसके कुछ साथियों द्वारा कि गई है इधर मामले में सख्त कार्यवाही को लेकर पिड़ित द्वारा लिखित शिकायती पत्र लालकुआ कोतवाली में दे दिया है।