देवास जिले के नेमावर में एक ही परिवार के पांच लोगों की हुई हत्या के बाद सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। इस दौरान कमल नाथ ने पीड़ित परिवार के प्रति अपनी शोक संवेदनाये व्यक्त करते हुए परिजनों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। कमलनाथ ने पूरी घटना की सीबीआई जांच की मांग करते हुए कांग्रेस पार्टी की ओर से पीड़ित परिवार को पांच 5 - 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का भी ऐलान किया है। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव, सांसद नकुल नाथ, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, जीतू पटवारी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे। गौरतलब है कि 13 मई को नेमवार में सुरेंद्र राजपूत ने अपने भाई वीरेंद्र राजपूत, 2 नौकरों और 2 दोस्तों की मदद से आदिवासी परिवार के 5 सदस्यों की हत्या करके अपने खेत में दफना दिया था। डेढ़ महीने बाद पांचों के शव पुलिस ने 10-12 फीट की खुदाई करके बाहर निकाला था।