15 जुलाई के बाद अंधेरे में डूब सकता है MP मध्य प्रदेश 15 जुलाई के बाद अंधेरे में डूब सकता है. बिजली कर्मचारियों ने सरकार को अल्टीमेटम दे दिया है. वे बिजली विभाग को निजी हाथों में देने का विरोध कर रहे हैं. इंदौर में रविवार को यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एम्पलाइज एंड इंजीनियर्स एसोसिएशन की बैठक हुई. इसमें आंदोलन की रणनीति तय की गई. इस बैठक में शामिल होने भोपाल से प्रांत संयोजक वीकेएस परिहार भी पहुचें. नदी में डूबने से पटवारी की मौत इंदौर में 8 दोस्तों का एक ग्रुप रविवार को पिकनिक मनाने 60 किमी दूर बड़वाह के जंगलों में गया। आठों दोस्त पेशे से पटवारीथे । इस दौरान 8 में से तीन दोस्त चोरल नदी में नहाने गए। तभी गहरे पानी में जाने से पटवारी शहजाद उर्फ सज्जाद पिता शेख हबीब की मौत हो गई। नियम तोड़ाे , लेकिन सड़क बनाकर दो सिंधिया समर्थक मंत्री निरंतर विवादित बयान देते आ रहे हैं। पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मैंने अधिकारियों से कह दिया था कि नियम तोड़ाे या कानून तोड़ाे, लेकिन सड़क बनाकर दो। सिसोदिया रविवार को गुना से 7 किलोमीटर दूर बजरंगगढ़ में बनने वाली सीसी रोड का भूमिपूजन करने पहुंचे थे। कर्फ्यू की पाबंदियां हटेंगी मध्यप्रदेश में कोरोना कर्फ्यू की पाबंदियां हटेंगी। सरकार एक-दो दिन में नाइट कर्फ्यू हटाने एवं शादी में मेहमानों की संख्या बढ़ाने पर कोई फैसला कर सकती है। अभी रात 11 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है, जबकि शादी समारोह में मेहमानों की संख्या 50 तय है। सिंधिया के काफिले को दिखाए काले झंडे मध्य प्रदेश के ग्वालियर के बाद अब नीमच में बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की नाराजगी का सामना करना पड़ा. कार्यकर्ताओं ने सिंधिया के काफिले को काले झंडे दिखाए और विरोध प्रदर्शन किया. सिंधिया यहां कोरोना से जिंदगी हार जाने वाले कार्यकर्ताओं के घर सांत्वना देने आए थे.