भोपाल में 'सत्यनारायण की कथा' का विरोध फिल्मकार साजिद नाडियाडवाला की फिल्म सत्यनारायण की कथा विवादों में आ गई है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में संस्कृति बचाओ मंच ने शनिवार को इसका विरोध किया। संगठन ने नाडियाडवाला पर हिंदुओं की भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाया है और उनके खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है। लव स्टोरी पर बन रही इस फिल्म में ग्वालियर के कार्तिक आर्यन लीड रोल में हैं। बैठक में कोरोना के प्रबंधों की समीक्षा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को इंदौर के एआईसीटीएसएल के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कोरोना के प्रबंधों की समीक्षा की। सीएम को यहां पर तीसरी लहर के लिए की गई तैयारियों की पूरी जानकारी दी गई। तैयारियों पर संतोष जताते हुए उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह की तैयारियां रहीं तो तीसरी लहर की चुनौतियों का सामना आसानी से कर लिया जाएगा। उग्र आंदोलन की चेतावनी सीहाेर जिले में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के पहले पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा द्वारा ब्रिज के शुभारंभ का मामला ने तूल पकड़ लिया है। ब्रिज के उद्घाटन के बाद गोपालपुर थाने में उनके खिलाफ केस दर्ज करवाया गया। इसके विरोध में इंदौर में शनिवार को कांग्रेसी इकट्ठे होकर कमिश्नर कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपकर केस वापस लेने की मांग की। ऐसा नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है छात्रा से गैंगरेप का मामला राजधानी भोपाल में एक आंगनबाड़ी केंद्र में 14 साल की छात्रा से गैंगरेप का मामला सामने आया है। एक युवक और तीन नाबालिग छात्रों ने 9 महीने तक दुष्कर्म किया। बच्ची के प्रेग्नेंट होने पर इसका पता चला। सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है। डॉक्टर ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी भोपाल के जेपी अस्पताल के कैंपस में ही रह रहे एक डॉक्टर ने शनिवार सुबह फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। डॉक्टर की पहचान एचएल भूरिया के रूप में हुई। वे पैथॉलोजी लैब में पदस्थ थे। हालांकि, सुसाइड नोट नहीं मिलने के कारण खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल पाया है। दिग्गज नेता के शामिल होने की आशंका खरगोन के भीकनगांव जनपद पंचायत CEO राजेश बाहेती सुसाइड केस में पुलिस सुसाइड नोट के फैक्ट्स का FIR में जिक्र ही नहीं किया है। घटना के 7 दिन बीत गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, संसदीय क्षेत्र के एक दिग्गज नेता के शामिल होने की आशंका है। इंदौर निवासी बाहेती परिवार को BJP के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय का भी समर्थन मिला है। उन्होंने कहा है कि परिवार को न्याय मिलना चाहिए। गुना जिले में नाली चोरी गुना जिले से अजीबो-गरीब खबर है. यहां एक नाली चोरी हो गई है. इसकी शिकायत विधायक लक्ष्मण सिंह से की गई है. विधायक ने भी नाली चोर को ढूंढकर उसे बनवाने का आश्वासन दिया. मामला जिले के चांचौड़ा विधानसभा क्षेत्र के देदला गांव का है. इस मामले में गांव के सरपंच की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है.