Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
03-Jul-2021

उत्तराखंड में तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे के बाद पुष्कर सिंह धामी कल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे । धामी राज्य के 11 वे मुख्यमंत्री होंगे इस बार भाजपा ने तमाम अनुभवी विधायकों को दरकिनार करते हुए युवा चेहरे को तवज्जो दी है। पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड में खटीमा विधानसभा से विधायक हैं। युवाओं के बीच पुष्कर सिंह धामी की अच्छी पकड़ मानी जाती है। राजनीतिक जानकारों के मुताबिकए आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुष्कर सिंह धामी को सीएम बनाकर जातीय समीकरण भी साधने की कोशिश की गई है। तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री बनने के वक्त भी पुष्कर सिंह धामी का नाम रेस में शामिल रहा था। क्षेत्र में तीन दिन से लगातार हो रही बारिश को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट हो गया हैं। डोईवाला क्षेत्र की नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए अपील की जा रही है तो वही क्षेत्र में आपदा प्रबंधन की टीमों को अलर्ट कर दिया गया हैं। डोईवाला के एसडीएम लक्ष्मी राज चौहान ने बताया की बारिश को देखते हुए सभी से लोगों से सतर्क रहने की अपील की जा रही है जबकि आपदा प्रबंधन की टीम अलर्ट मोड पर हैं। अभी कही से कोई अप्रिय समाचार नही मिला हैं स्थिति नियंत्रण में है। ३ रुड़की के पिरान कलियर थाना क्षेत्र महमदपुर में एक किशोरी के शव पँखे से लटका मिला जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई मामला देर शाम का है जब घर मे कोई नही था उस वक्त किशोरी के पिता काम पर और माँ बाजार गई हुई थी तभी एक पड़ोसी ने देखा कि किशोरी के शव पँखे से लटका हुआ है यह देखकर उसने जैसी ही शोर मचाया आसपास के काफी लोग मौके पर इकठा हो गए जिसके बाद किशोरी के परिजन मोके पर पहुंचे और शव को पँखे से उतारा वही पुलिस को सूचना दी गई बाद में पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव का पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ४ देर रात यात्रियों ने हरकीपौडी को पिकनिक स्पॉट बना दिया । यात्रियों का पार्टी करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । पार्टी मना रहे यात्री गंगा नदी कि पवित्रता र हरकीपौडी कि मर्यादा भूल गए । हरकीपौडी पर यात्रियों द्वारा मनाई जा रही पार्टी की सूचना स्थानीय लोगो ने पुलिस को दी। मौके पर पहुची हरिद्वार कोतवली पुलिस ने यात्रियों का किया चालान । हरकीपौडी से पहली बार इस तरह का वीडियो हो रहा वायरल पहले भी हरकीपौडी पर शराब और हुक्का पीते हुए यात्रियों का वायरल हो चुका है 5 उत्तराखंड मैं सभी पार्टियां भाजपा को घेरने की तैयार कर रही है जिसको लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक बलुटिया ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है क्योंकि पिछले 2 महीने के अंदर वह अपने मुख्यमंत्री को बदलने में ही लगे हैं उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में विकास के नाम पर केवल छलावा ही रह गया है स्वास्थ्य सेवाएं विकास बेरोजगारी अपनी चरम सीमा पर है लेकिन भाजपा सरकार अपने मुख्यमंत्रियों के बदलने का खेल करती आ रही है क्योंकि उनके पास कोई भी सक्षम चेहरा नहीं है 6 हत्यारे चाहे कितने भी शातिर होए पुलिस की गिरफ्त में आ ही जाते हैं। बीते 28 जून को रामनगर के पीरूमदारा में टैक्सी ड्राइवर की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तीन में से दो सहारनपुर और एक हिमाचल का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपियोंको गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने मृतक की हौंडा सिटी कार और मोबाइल भी बरामद किया है। 7 आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्रियों की अदला.बदली करने के लिए कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधा। पार्टी ने कहा कि भाजपा हो या कांग्रेस दोनों ही दलों ने इन बीस वर्षों में मुख्यमंत्री बदलने के सिवा कुछ नहीं किया। पार्टी ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा के बीच राज्य बनने के बाद से ही उत्तराखंड में फ्रेंडली मैच खेल रहे हैं। इन दोनों के बीच पांच.पांच साल तक बारी.बारी से प्रदेश को लूटने की गुप्त डील हैए लेकिन इस बार प्रदेश की जनता इनकी असलियत जान चुकी है और 2022 में दोनों को ही करारा जवाब देने को तैयार है और उत्तराखंड की जनता अब भाजपा.कांग्रेस की इस छलावे वाली राजनीति से आजिज आ चुकी है और प्रदेश में कुर्सी की नहीं बल्कि काम की राजनीति चाहती है।