MP में फिर बढ़ने लगे कोरोना मरीज, टेंशन में सरकार मध्यप्रदेश में अनलॉक में छोट देते ही कोरोना संक्रमण फिर बढ़ने लगा है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर और बैतूल में संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। हालांकि संक्रमण बढ़ने की रफ्तार अभी धीमी है, लेकिन यह कभी भी तेज हो सकती है। शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 43 नए केस सामने आए। अब भी प्रदेश में 570 एक्टिव केस हैं। सबसे ज्यादा 132 एक्टिव मरीज भोपाल में हैं जबकि इंदौर में 105 हैं। शुक्रवार को भोपाल में कोरोना के 6 मरीज मिले है। शर्मा के खिलाफ सरकार ने लिया एक्शन गर्लफ्रेंड के फ्लैट में पकड़े जाने के बाद पत्नी से मारपीट करने के मामले में निलंबित IPS अफसर पुरुषोत्तम शर्मा के खिलाफ सरकार ने फिर एक्शन लिया है। पत्नी से मारपीट करने के मामले में उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो गई है। वहीं एक अन्य मामले में भी राज्य सरकार ने उन्हें चार्जशीट देकर 15 दिन में जवाब मांगा है। आलीराजपुर में शर्मसार कर देने वाली घटना मध्यप्रदेश के आलीराजपुर में शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। घटना जिला मुख्यालय से करीब 50 किमी दूर बोरी थाने के बड़े फुटतालाब गांव की है। यहां एक युवती को उसके ही भाई और पिता ने बेरहमी से पीटा। उसका कसूर सिर्फ इतना था कि वह बिना बताए मामा के यहां चली गई थी। घरवालों को शक हुआ कि वह भाग गई है। इसके बाद आरोपियों ने युवती को पेड़ से लटकाकर और जमीन पर पटक कर डंडों से बुरी तरह पीटा। इससे चार गुना पेड़ लगाए जाएंगे छतरपुर जिले में हीरा खदान के लिए 2 लाख 15 हजार पेड़ काटे जाने के मामले में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने भले रोक लगा दी हो, लेकिन राज्य के वन मंत्री विजय शाह का कहना है कि ये एक सामान्य प्रक्रिया है. केन्द्र सरकार के मापदंड पूरे करने के बाद ही किसी परियोजना को मंजूरी मिलती है. यदि पेड़ कटेंगे भी, तो इससे चार गुना पेड़ लगाए जाएंगे.