उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार नैनीताल पहुंचे।उन्होंने कहा कि फोर्स की कमी को देखते हुवे अगस्त माह में पुलिस फोर्स में करीब बारह सौ नई नियुक्तियों को किया जाना है जिससें कि थानों में फोर्स की कमी को पूरा किया जा सके। 2 किच्छा विधानसभा क्षेत्र में शान्तिपुरी जुआ खेलने को लेकर हुए विवाद के बाद चली गोली से घायल हुए युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। चिकित्सकों द्वारा उसे बरेली की राममूर्ति अस्पताल रेफर किया है । इधर पुलिस फोर्स आरोपी को पकड़ने के लिए शांतिपुरी समेत तमाम क्षेत्रों में दबिश दे रही है। गौरतलब है कि शांतिपुरी नंबर 4 उधम सिंह नगर निवासी मुक्कु टाकुली का पवन पॉपुलर फार्म के मैदान में जुए को लेकर अपने ही एक दोस्त से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की उसके दोस्त ने मुक्कु टाकुली को गोली मार दी। ३ रुड़की शहर के बीच में बना नेहरू स्टेडियम खेल की दृष्टि से बेहद ही बेहतर जगह है लेकिन स्टेडियम आज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है कोई भी अच्छी सुविधा अभी तक यहां पर उपलब्ध नहीं है। रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने बताया कि राज्य सरकार से कई बार बजट पास हुआ है पॉच करोड़ का बजट भी नगर निगम में आया था। 4 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा वादा निभाओ ष्बिन्दूखत्ता राजस्व गांव बनाओष्सहित विभिन्न मांगों को लेकर क्षेत्र में लगभग 3 किलोमीटर तक पदयात्रा निकाली वही पदयात्रा के दौरान काग्रेंस कार्यकार्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करतें हुए तहसील कार्यालय में पहुंचकर तहसीलदार के माध्यम से राज्यपाल महोदय को ज्ञापन सौपा 5 किच्छा के तहसील प्रांगण में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राशन कार्ड ऑनलाइन ना होने के कारण प्रदर्शन किया उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण जनता को राशन जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है राशन कार्ड ऑनलाइन ना हो सकने के कारण लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा है करोना महामारी के इस कठिन समय में जबकि लोगों के पास आय के साधन नहीं नहीं है ऐसे समय में सरकार के द्वारा दिया जाने वाला राशन भी नहीं मिल पा रहा है 6 थाना बहादराबाद में बीजेपी विधायक सुरेश राठौड़ के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद विधायक सुरेश राठौड़ के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा बीजेपी की नेत्री सुरेखा द्वारा दर्ज कराया है। बहादराबाद एसओ का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच करके अगली कार्रवाई की जाएगी। 7 जसपुर विधान सभा मे कई गांव ऐसे भी ही जंहा लोग सुविधाओ के अभाव में है गांवों को शहर से जोड़ने वाली सड़को की हालत बहुत दयनीय है जिसकी वजह से लोगो को काफी परेशानियों का सामने करना पड़ता है चुनाव के दौरान नेता यंहा आते है और वोट बैंक की राजनीति करके चले जाते है लोगो से बड़े बड़े बादे करते है मगर धरातल पर कोई कार्य नही होता है कासमपुर की ग्राम प्रधान सुषमा सैनी का कहना है कि बार सड़को के लिए मांग की गई है मगर कोई सुनने को तैयार नही है उन्होंने सरकार से मांग की है कि जल्दी इन सड़कों का निर्माण हो ताकि लोगो को राहत मिल सके । 8 सरोवर नगरी से लगभग 15 किलोमीटर दूर समीपवर्ती क्षेत्र बल्दियाखान पर सुबह तड़के एक सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया वहीं दूसरे युवक की वाहन के नीचे दबने से मौके पर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक आज सुबह रूसी गांव निवासी सुंदर सिंह मेहरा अपने वाहन मैक्स नम्बर यूए04डी8595 से सब्जी लेकर हल्द्वानी मंडी जा रहा था। इस दौरान अचानक वाहन का दरवाजा खुल गया और वह दरवाजा बंद कर रहा था। तभी दरवाजा पहाड़ी से टकराकर हल्द्वानी मोटर मार्ग बल्दियाखान पर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। इस दौरान चालक की वाहन के नीचे दबने से मौके पर मौत हो गई। वहीं एक अन्य खगन सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गया।