MP में नाइट कर्फ्यू का समय बदला, गृह विभाग ने जारी किया आदेश मध्य प्रदेश में कोरोना काबू में आने के बाद सरकार ने राहत बढ़ाना शुरू कर दिया है। प्रदेश में नाइट कर्फ्यू का समय 1 घंटा कम कर दिया है। अब नगरीय क्षेत्रों में रात 11 से सुबह 6 बजे तक पाबंदिया लागू रहेगी, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में कोई रोक-टोक नहीं रहेंगी। नेमावर हत्याकांड, आरोपियों का रसूख खाक मध्य प्रदेश के देवास जिले के नेमावर में आदिवासी परिवार हत्याकांड के आरोपियों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। शुक्रवार मुख्य आरोपी सुरेंद्र राजपूत के मकान और दुकानों को गिरा दिया गया। पुलिस ने खड़े होकर JCB से मकानों को तुड़वा दिया। सुरेंद्र के साथी विवेक के घर को भी तोड़ दिया गया है। 5 मंजिला हॉस्पिटल का काम 3 साल में पूरा मध्यप्रदेश की राजधनी भोपाल के रंगमहल चौराहा के पास स्थित डॉ. कैलाश नाथ काटजू शासकीय सिविल हॉस्पिटल का शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लोकार्पण किया। 5 मंजिला हॉस्पिटल का काम 3 साल में पूरा हुआ। इसकी लागत 30.36 करोड़ रुपए आई है। 200 बेड के डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में 24 घंटे सुविधाएं मिलेगी। 11 ऑक्सीजन प्लांट का करेंगे लोकार्पण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार काे इंदौर में कोरोना से निपटने के लिए सवा 11 करोड़ रुपए से अधिक लागत से निर्मित 11 अस्पतालों में बने ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण करेंगे। इन प्लांट्स की क्षमता 23.34 टन है। छेड़छाड़ का मामला दर्ज भोपाल NIFT के डायरेक्टर सुब्रोतो विश्वास पर महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है। चूना भट्टी पुलिस ने छेड़छाड़ और धमकी देने की धाराओं में विश्वास को आरोपी बनाया है। महिला कर्मचारी के साथ यह घटना दिसंबर 2020 से जून तक कॉलेज परिसर में हुई थी। भारत सरकार के प्रोजेक्ट में फर्जीवाड़ा मध्य प्रदेश में ITI कॉलेज के भवन बनाने में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। भारत सरकार के नेशनल प्रोजेक्ट के तहत ठेका लेने वाली नागपुर की कंपनी ने घर पर ही बैंक गारंटी के कागजात बनाकर 113 करोड़ रुपए का ठेका हासिल कर लिया। आरोपी ने इसके लिए भोपाल में एक कार्यालय भी खोला। क्राइम ब्रांच ने नेशनल प्रोजेक्ट MP के जोनल मैनेजर की शिकायत पर मामला दर्ज किया, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।