Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
01-Jul-2021

MP में सड़क चोरी ! मध्यप्रदेश के सीधी जिले में रातोरात एक किलोमीटर लंबी सड़क चोरी हो गई। सुबह उप सरपंच और गांव वाले पुलिस थाने में शिकायत करने पहुंच गए। पूरा मामला भ्रष्टाचार से जुड़ा से है। जिला मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत मेंडरा का है। ग्रामीणों ने बताया, ग्राम पंचायत ने उनके गांव में 2017 में पहले मुरम वाली सड़क बनी थी। इसके करीब 4 से 5 महीने बाद 10 लाख रुपए की लागत से यहां CC रोड (कांक्रीट) बना दी गई, लेकिन यह सब कागजों में बनती रहीं। हकीकत में यहां दूर सड़क के निशान भी नहीं हैं। ग्रामीणों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया है। पूर्व सरपंच की निर्मम हत्या दमोह जिले के हटा थाना क्षेत्र के कुमीहार रोड़ा गांव के मोड़ पर गुरुवार सुबह पूर्व सरपंच की निर्मम हत्या कर दी गई। वारदात को चुनावी रंजिश में अंजाम दिया गया। पूर्व सरपंच रोड़ा पटना के कुमी गांव निवासी पूर्व सरपंच मनोहर लाल गुट्टी शर्मा अपने परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने दमोह जा रहे थे। इस दौरान बदमाशों ने हमला किया और JCB से उनकी कार पलट दी। इसके बाद उनके सिर में गोली मार दी। सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। 100% वैक्सीनेशन के लिए बधाई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहडोल के 100% वैक्सीनेटेड गांव जमुई में गुरुवार को सभा की। उन्होंने यहां कहा कि जमुई गांव दुनियाभर के लिए मिसाल है। यह गांव अमेरिका और इंग्लैंड से भी आगे निकल गया। उन्होंने लोगों को 100% वैक्सीनेशन के लिए बधाई भी दी। सब इंस्पेक्टर जय नलवाया बर्खास्त होशंगाबाद जिले के चर्चित हनीट्रैप गैंग मामले में शामिल कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर जय नलवाया को बर्खास्त कर दिया गया है। होशंगाबाद डीआईजी जेएस राजपूत ने गुरुवार को एसआई को बर्खास्त के आदेश दिए। तीन दिन पहले गैंग में तीन पुलिस कर्मियों को एसपी संतोष सिंह गौर बर्खास्त कर चुके है। चारों पुलिस कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप है। मंच से गिरे ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ग्वालियर में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान मंच से गिर पड़े. उन्हें अंदरूनी चोट आयी है. तोमर यहां हो रहे राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. उसी दौरान मंच से वो नीचे गिर पड़े. MP में नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा MP में सिनेमाघर, स्विमिंग पूल और कोचिंग क्लासेस फिलहाल बंद ही रहेंगे। मध्य प्रदेश सरकार ने बुधवार को कोरोना कर्फ्यू के प्रतिबंध 7 जुलाई तक बढ़ा दिए। प्रदेश में कोरोना नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। अब 7 जुलाई के बाद ही मंत्री समूह नाइट कर्फ्यू को हटाने या लागू रखने पर और सिनेमाघर, स्विमिंग पूल व कोचिंग क्लासेस को खोलने पर निर्णय किया जाएगा पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी कटनी में एक नवविवाहिता की आग से जलकर हुई मौत के मामले में पुलिस ने उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि 12 जून को युवती पर उसके प्रेमी ने केरोसिन डालकर माचिस से आग लगा दी थी और मौके से फरार हो गया था। जिसे पुलिस ने सतना जिले के मैहर से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ हत्या की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है।