MP में यात्री बसें प्रतिबंधित मध्यप्रदेश से महाराष्ट्र के लिए बस सेवा अब 7 जुलाई तक बंद ही रहेंगी। पहले यह बंदिश 30 जून तक थी, महाराष्ट्र में कोरोना केस को देखते हुए परिवहन विभाग ने यात्री बसों पर लगी रोक को बढ़ाया है। इसके लिए विभाग ने बुधवार को नए आदेश जारी कर दिए। बेटे ने कहा सुसाइड नहीं मर्डर भीकनगांव जनपद CEO राजेश बाहेती (55) सुसाइड केस में उनके बेटे ने कहा है कि ये सुसाइड नहीं मर्डर है। बुधवार को राजेश के बेटे ऋषि बाहेती के साथ महेश्वरी समाज का एक दल इंदौर DIG ऑफिस पहुंचा। दल ने पूरे मामले की CBI जांच की मांग की है। साथ ही कहा है कि अगर मामले की निष्पक्ष जांच नहीं होती तो वे 3 जुलाई को CM शिवराज सिंह चौहान का घेराव करेंगे। 27 जून की रात को भीकनगांव जनपद CEO राजेश बाहेती ने रविवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सज्जन सिंह वर्मा ने की सेंध मारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुधनी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व PWD मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने सेंध मारी की है। पूर्व मंत्री वर्मा ने मुख्यमंत्री की विधानसभा क्षेत्र में इंदौर-नसरूल्लागंज मार्ग पर सीप नदी पर बने बाॅक्स ब्रिज रपटे का एक दिन पहले ही फीता काट उद्घाटन कर आवागमन शुरू कर दिया। जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 1 जुलाई को ब्रिज का वर्चुअल उद्घाटन करने वाले थे। मंत्रियों को जिलों के प्रभार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों को जिलों के प्रभार सौंप दिए हैं। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को इंदौर का जबकि सबसे वरिष्ठ PWD मंत्री गोपाल भार्गव जबलपुर और निवाड़ी और सिंधिया समर्थक तुलसी सिलावट को ग्वालियर और हरदा जिले की जिम्मेदारी मिली है। इसी तरह मुख्यमंत्री के करीबी नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह को भोपाल की कमान दी गई है। मध्य प्रदेश में हाईवे और सड़कों का जाल मध्य प्रदेश में हाईवे और सड़कों का जाल बिछाया जाएगा. केंद्र सरकार ने इसके लिए चार हजार करोड़ रुपये मंजूर भी कर दिये हैं. दिल्ली में बुधवार को इस सिलसिले में केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के साथ प्रदेश के PWD मंत्री गोपाल भार्गव की लंबी बैठक हुई.