अब इंदौर में दौड़ेगी सुपर कार ! इंदौर में एशिया का सबसे बड़ा हाई स्पीड ट्रैक जर्मनी, इटली और अमेरिका के बाद दुनिया का पांचवां सबसे लंबा हाई स्पीड ट्रैक (HST) इंदौर के पास पीथमपुर के नेटरेक्स में बनकर तैयार हो गया है। यह 11.30 किमी लंबा, 16 मीटर चौड़ा और 4 लेन वाला ओवल शेप एशिया का सबसे लंबा ट्रैक है। इस ट्रैक के बनने के बाद भारत में बनने वाली सुपर कार और विदेशों में भी कार बनाने वाली कंपनियां भारतीय परिस्थितियों में सुपर कार की टेस्टिंग के लिए इस ट्रैक को अपनाएंगी। भोपाल हिट एंड रन मामले में जान लेने वाला बिल्डर का बेटा निकला भोपाल में SI सुधीर मांझी की हिट एंड रन मामले में जान लेने वाला बिल्डर का बेटा निकला। आरोपी हादसे के बाद मौके से फरार होकर एक बिल्डिंग में छिप गया। यहां पुलिस मौके से मिली आधी नंबर प्लेट के आधार पर आरोपी के घर पहुंच गई। पुलिस उसका इंतजार करती रही, लेकिन आरोपी बिल्डिंग में सबूत मिटाता रहाइसके बाद वह कार में ही सो गया। सुबह जब वह घर पहुंचा, तो पुलिस उसका इंतजार करती मिली। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और साक्ष्य छिपाने समेत अन्य धाराओं में FIR दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पांच के सिक्के से ट्रेन में लूट आधी रात को एक्सप्रेस ट्रेन में चोरी और लूट करने वाले गिरोह का इंदौर GRP ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान की लंबी दूरी ट्रेनों में लूट करते थे। आरोपियों के पास से आधा किलो सोना और लूट का अन्य सामान मिला है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी 5 रुपए के सिक्के की मदद से ट्रेन को रोक कर वारदात को अंजाम देते थे। ‘डॉक्टर डे’ पर डॉक्टरों का सम्मान करेंगे सीएम कोरोना काल में मरीजों की सेवा करने को लेकर सरकार 1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे पर डॉक्टरों से संवाद करेगी। बुधवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, 1 जुलाई को डॉक्टर डे मनाते हैं। सुबह 11 बजे भोपाल के मिंटो हॉल में डॉक्टरों से संवाद कार्यक्रम होगा इस दौरान मुख्यमंत्री डॉक्टरों का सम्मान भी करेंगे। वैक्सीन न लगवाने वाले भक्तों को अचलेश्वर महादेव नहीं देंगे दर्शन ग्वालियर के अचलेश्वर महादेव अब वैक्सीनेशन कराने वाले भक्तों को ही दर्शन करने का मौका देंगे. अचलेश्वर मंदिर न्यास ने सिर्फ वैक्सीनेशन कराने वाले भक्तों को ही प्रवेश देने का फैसला लिया है. मानसून की सुस्त रफ्तार से खूब तप रहे शहर मध्य प्रदेश के साथ ही देशभर में मानसून की सुस्त रफ्तार से लोग उमस और गर्मी से बेहाल हैं. प्रदेश भर में ग्वालियर सबसे ज्यादा तप रहा है. बढ़ते हुए तापमान के चलते बीते मंगलवार को ग्वालियर देशभर के सबसे गर्म शहरों में चौथे नंबर पर रहा. एमपी में बीते 1 हफ्ते से मानसून की रफ्तार सुस्त बनी हुई है