ग्लेशियर खिसकने से बन रहा तालाब 1 बीते दिनों से भारत चीन सीमा से लगे सीपु मार्छा गांव में लगातार ग्लेशियर खिसकने से तालाब बनने की ग्रामीणों की सूचना के बाद एसडीएम धारचूला ने एनएचपीसी के अधिकारियों को दारमा घाटी के सीपू गांव में निरीक्षण के लिए भेजा । उपजिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला ने बताया की धौलीगंगा के उद्गम स्थल पर ग्लेशियर का बड़ा हिस्सा टूटने से झील बन गई है ,जिसके लिए मेरे द्वारा एनएचपीसी के अधिकारियों को उक्त स्थल पर बनी झील को आवश्यकता पड़ने तोड़ने के लिए आदेश दिए है जरूरत पड़ने पर जेसीबी से झील के तोड़ने को कहा गया है । 2 नगीना कालोनी बचाओ संघर्ष समिति के शिष्टमंडल ने आज लालकुआ तहसील कार्यालय पहुंचकर उप जिलाधिकारी मनीष कुमार सिंह से मुलाकात की जिसमें उन्होंने रेलवे प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही के बाद उत्पन्न हुई समस्या से अवगत कराया,जिसपर एसडीएम ने पुलिस-प्रशासन को साथ लेकर रेलवे प्रशासन की कार्यवाही मे सहयोग करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कोतवाली को भविष्य में बिना किसी निर्देश के रेलवे कार्यवाही मे सहयोग न करने के निर्देश दिये। 3 लालकुआ के अम्बेडकर नगर स्थित राजकीय इंटर कालेज में 77 लाख कि लगत से दो मंजिला भवन का निर्माण शुरू हो गया है इस भवन के निर्माण कार्य होने से क्षेत्र के स्कूली बच्चे लाभान्वित होंगे। आज इसी को लेकर क्षेत्रीय विधायक नवीन चंन्द्र दुम्का भवन निर्माण का औचक निरीक्षण करने पहुंचे इस मौके पर उन्होंने निर्माण कार्य कि गुणवत्ता की जांच की 4 रुड़की विकास खंड कार्यालय रुड़की का बुधवार को झबरेडा विधायक देशराज कर्णवाल ने शुभारम्भ किया। विकास खंड कार्यालय कि बिल्डिंग को ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा 90 लाख 14 हजार की लागत से तैयार किया गया है। बुधवार को भाजपा विधायक देशराज करणवाल द्वारा इस बिल्डिंग का शुभारम्भ किया गया। इस मौके पर बोलते हुए भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने विकास के नए आयाम स्थापित किए है, आए दिन झबरेडा विधानसभा में सड़कों के उदघाटन हो रहे हैं। 5 रुड़की जैन धर्मशाला में सर्व समाज समिति की ओर से निशुल्क एंबुलेंस सेवा का उद्घाटन किया.. उद्घाटन में पहुंचे रुड़की एएसडीएम पुराण सिंह राणा और एसडीएम अपूर्वा पांडे, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा और प्रांतीय व्यापार मंडल के अध्यक्ष अरविंद कश्यप व्यापार मंडल के महामंत्री कमल चावला ने शिरकत की,