CM सिक्योरिटी में तैनात कॉन्स्टेबल ने की सुसाइड मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के मंगलवारा थाना इलाके में रहने वाले एक सिपाही ने अपने घर में खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। वह मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात था। घटना की सूचना मिलते ही डीआईजी इरशाद वली सहित अन्य आला अफसर मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। तलाशी के दौरान पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हबीबगंज इलाके में हिट एंड रन का मामला भोपाल के हबीबगंज इलाके में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। एक SUV ने बाइक सवार सब इंस्पेक्टर सुधीर मांझी को पीछे से टक्कर मार दी। SI कार की बोनट में फंस गए। इसके बाद ड्राइवर ने कार रोकने की बजाय रफ्तार और बढ़ा दी। वह घसीटते चले गए। कार की स्पीड तेज होने की वजह से 200 मीटर दूर जाकर SI उछल कर सड़क की दूसरी तरफ जा गिरे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उनको तुरंत नजदीकी के अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिसकर्मी सेवा से बर्खास्त हनीट्रैप और ब्लैकमेलिंग में शामिल होशंगाबाद के तीन पुलिस कर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. वर्दी पर दाग लगाने वाले होशंगाबाद कोतवाली थाने के तीन पुलिसकर्मियों को एसपी ने बर्खास्त करने के आदेश जारी किए हैं. मामले में तीन निलंबित पुलिसकर्मी आरक्षक मनोज वर्मा, प्रधान महिला आरक्षक ज्योति मांझी और आरक्षक तारा चंद जाटव को एसपी संतोष सिंह गौर ने जांच के बाद पुलिस सेवा के अयोग्य पाए जाने पर बर्खास्तगी के आदेश दिए. दुनिया का पांचवां सबसे लंबा हाई स्पीड ट्रैक जर्मनी, इटली और अमेरिका के बाद दुनिया का पांचवां सबसे लंबा हाई स्पीड ट्रैक (HST) इंदौर के पास पीथमपुर के नेटरेक्स में बनकर तैयार हो गया है। केंद्रीय भारी उद्योग एवं लोक उद्यम मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसका वर्चुअल उद्घाटन किया यह 11.30 किमी लंबा, 16 मीटर चौड़ा और 4 लेन वाला ओवल शेप एशिया का सबसे लंबा ट्रैक है। मोड़ पर 308 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हो सकती है, जबकि सीधी लेन पर कोई लिमिट नहीं है। ट्रैक को बनाने में 512 करोड़ रुपए लगे हैं।