Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
29-Jun-2021

साइकिल चलाओ, महंगा है पेट्रोल - ऊर्जा मंत्री मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर तर्क दिया है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल महंगा है, तो साइकिल क्यों नहीं चलाते। बाकी मंत्रियों को भी साइकिल चलाना चाहिए। मैं खुद भी चलाता हूं। Twitter पर भारत का गलत नक्शा दिखाने पर कार्रवाई के निर्देश: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्विटर द्वारा भारत का गलत नक्शा दिखाए जाने के संबंध में कार्रवाई का निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि मैंने मध्य प्रदेश केडीजीपी विवेक जौहरी को इस मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, मध्य प्रदेश सरकार इस घटना को लेकर गंभीर है। महाकाल मंदिर खुलते ही धनवर्षा कोरोना संकट के बीच करीब 80 दिन बाद सोमवार से उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर को दोबारा श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया हैउज्जैन में महाकाल मंदिर खुलते ही भक्तों ने धनवर्षा कर दी, मिली जानकारी के मुताबिक मंदिर में पहले दिन ही 8 लाख से अधिक की आय हुई है 15 जुलाई तक नहीं बढ़ेगी रजिस्ट्री फीस मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने संपत्ति की रजिस्ट्री पर बड़ा फैसला लिया है। 15 जुलाई तक मौजूदा कलेक्टर गाइडलाइन के हिसाब से ही संपत्तियों की रजिस्ट्री की जाएगी। वाणिज्यिक कर विभाग ने इसके आदेश मंगलवार को जारी कर दिए हैं। 1 जुलाई को वैक्सीनेशन मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन की किल्लत के बाद 1 जुलाई को फिर वैक्सीनेशन का महाअभियान शुरू होगा। इसको लेकर मंगलवार को कलेक्टर अविनाश लवानिया की अध्यक्षता में जिला टॉस्क फोर्स की बैठक हुई। इसमें गुरुवार को 50 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। मॉनसून की मेहरबानी के बाद भी सूखे 15 जिले मध्यप्रदेश में भले ही इस बार मानसून (Monsoon) मेहरबान है और समय से पहले आ गया है. प्रदेश भर में सामान्य से उन 49 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज हो चुकी है. भोपाल में तो अब तक जून के कोटे से दोगुनी बारिश (Rain) हो चुकी है. बावजूद इसके अब भी प्रदेश के 15 जिले सूखे पड़े हैं. यहां इस मौसम की अब तक सामान्य बारिश भी नहीं हो पायी है. लोग उमस और गर्मी से बेहाल हैं.