Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
28-Jun-2021

भालू ने किया हमला , युवक घायल 1 पौड़ी की ग्राम सभा बैंग्वाडी के उप ग्राम रैंगाढ में भालू के हमले में युवक घायल हो गया । ग्रामसभा बैंग्वाडी के उप ग्राम रैंगाढ लमखेतूसेरा में नेपाली मूल का 18 साल का युवक सुनील बहादुर भालू के हमले में घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि नेपाली मूल का परिवार खेती का काम करता है। युवक सवेरे 8 बजे खेत में काम कर रहा था तभी अचानक भालू ने उस पर हमला कर दिया 2 मुख्यमंत्री तीरथ सिह रावत ने भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा लेह से देश में बीआरओ द्वारा दूरस्थ एवं दुर्गम क्षेत्रों में बनाये गये पुलों (ब्रिजों) का लोकार्पण कार्यक्रम में वचुर्वल प्रतिभाग किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लेह से बीआरओ द्वारा देश में बनाये गये 63 पुलों एवं सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण सड़कों का लोकार्पण कर राष्ट्र को समर्पित किये। 3 नगर निगम हल्द्वानी की चोक नालियों को साफ करने और जलभराव से निपटने के लिए पुख्ता इंतजामों का दावा कर रहा था लेकिन आज मानसून के दौरान हुई केवल डेढ़ घंटे की बारिश ने नगर निगम के तमाम दावों को खोखला साबित कर दिया, मुखानी लालडांठ और बरेली रोड पर भारी जल भराव हुआ कई जगह पानी लोगों के घरों में भी घुस गया। 4 धारचूला के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दोरा एडीएम पिथोरागढ़ ने किया हैलीकॉप्टर से दारमा ओर ।मुन्सियारी जा कर आपदा प्रभावित क्षेत्र में जल्द सभी सुविधाएं बहाल करने साथ ही धारचूला के तटबंध को तत्काल ठीक करने हैतु एडीएम फिन्चा राम चोहान ने धारचूला में ही डेरा डाल रखा है । आपदा ग्रस्त क्षैत्र का स्थलीय भ्रमण कर दिशानिर्देश भी दिये 5 पौड़ी में तीसरी लहर के दस्तक देने से पूर्व ही इससे बचने के लिये ग्रामीण क्षत्रों की स्वास्थ व्यस्थाओं को सुधाराने के लिये जिलाधिकारी बारिकी से अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर तमाम स्वास्थ व्यवस्थाओं को अस्पताल की खामियों को अपने निरीक्षण में टटोल रहे हैं... जिससे समय रहते प्रभावी कदम उठाये जा सके जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्र ल्वाली में पहुंचकर यहां के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र का निरीक्षक किया तो मालूम हुआ कि अस्पताल के चिकित्सक श्याम ढलने के बाद यहां उपस्थिति नहीं रहते जिससे मरीजों को भी श्याम ढलते ही उपचार के लिये भटकना पडता है जबकि अस्पताल के पास चिकित्सको ठहरने के लिये आवासीय भवन बनाये गये हैं अपना स्पष्टीकरण देते हुए चिकित्सको और कर्मचारियों ने बताया कि उन्हे मिले आवासीय भवन की हालत दयनीय बनी हुई जिस कारण उन्हे मजबूरन पौड़ी से ही रोजाना सुबह अस्पतालों में पहुंचना पडता है इस समस्या पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अस्पताल आवासीय भवनों की डीपीआर तैयार करने को कहा है 6 उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने सीमित संख्या के साथ तीर्थयात्रियों को चार धाम यात्रा की अनुमति देने वाले कैबिनेट के फैसले पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने चार धाम तीर्थ स्थलों की लाइव स्ट्रीमिंग का आदेश दिया है। इस मामले में अगली सुनवाई सात जुलाई को होगी। दो दिन पहले भी हाई कोर्ट ने उत्तराखंड सरकार के फैसले को लेकर कड़ी फटकार लगाई थी।