Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
28-Jun-2021

पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह सोमवार को स्टेट साइबर क्राइम कार्यालय पहुंचे । जहां उन्होंने सोशल मीडिया पर चले वायरल ऑडियो को लेकर साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई । उन्होंने शिकायत दर्ज कराने के बाद बयान देते हुए कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया। जिसके चलते उन्होंने व्यथित होकर साइबर क्राइम में एफ आई आर दर्ज कराई है । गौरतलब है कि क्लब हाउस के ऑडियो को लेकर धारा 370 पर दिए गए बयान के बाद से वह लगातार भाजपा के निशाने पर थे । इतना ही नहीं उन्होंने टि्वटर और क्लब हाउस के मेंबरों को भी नोटिस पहुंचाया है । इस दौरान उन्होंने केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद से उत्तर प्रदेश की घटना की तरह इस घटना पर भी तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है । बाइट ‌- दिग्विजय सिंह राज्यसभा सदस्य