MP में महाकाल के साक्षात दर्शन उज्जैन में महाकाल के 78 दिन बाद सोमवार को श्रद्धालु साक्षात दर्शन करने लगे हैं. सुबह से ही श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच गए. पहले दिन 3 हजार 5 सौ श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा. इसके लिए पहले ही ऑनलाइन बुकिंग श्रद्धालुओं ने कराई है. मंदिर में उन्हीं को प्रवेश दिया जाएगा, जो कोविड-19 का कम से कम एक टीका लगा चुके हैं या जिनकी 48 घंटे पहले कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट आई है. जबलपुर में ब्लैक फंगस के इंजेक्शन का प्रोडक्शन शुरू एमपी के जबलपुर से एक राहत की खबर आई है. अब प्रदेश में ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की किल्लत नहीं होगी. कीमत भी दूसरी कंपनियों के इंजेक्शन की तुलना में कम होगी. उमरिया-डुंगरिया स्थित रेवाक्योर लाइफसाइंसेज कंपनी में इस इंजेक्शन का उत्पादन शुरू हो गया है रेत माफिया और शराब माफिया के बाद अब दूध माफिया मुरैना में रेत माफिया और शराब माफिया के बाद अब दूध माफिया पकड़ा गया. पुलिस ने रविवार को शहर में केमिकल मिलाकर सिंथेटिक दूध बनाने वाली फैक्टरी पकड़ी है. यहां हाइड्रोजन पैराक्साइड, रिफाइंड पामोलीन ऑयल, आरएम केमिकल और रिफाइंड मिलाकर नकली दूध तैयार किया जा रहा था. नकली नोट की बड़ी खेप पकड़ी मध्यप्रदेश के बालाघाट में नकली नोट की बड़ी खेप पकड़ी गई है। पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 5 करोड़ से ज्यादा के नकली नोट मिले हैं। इनमें 10 से लेकर 2 हजार रुपए के नोट हैं। यह गिरोह बालाघाट और महाराष्ट्र के गोंदिया में नकली नोट चला रहा था। पकड़े गए आरोपियों में 6 बालाघाट और 2 महाराष्ट्र के गोंदिया के हैं।