Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
26-Jun-2021

MP में संडे लॉकडाउन खत्म मध्यप्रदेश में अब रविवार का लॉकडाउन भी खत्म कर दिया गया है। लोग दुकानें खोल सकेंगे और सामान्य आवाजाही हो सकेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी घोषणा शनिवार सोशल मीडिया पर की। शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश में कोरोना नियंत्रण में है। प्रदेश में 35 जिले ऐसे हैं, जहां एक भी पॉजिटिव केस नहीं आया है। पहली बार ऐसा हुआ है कि एक्टिव केस घटकर एक हजार के नीचे पहुंच गए हैं। ऐसी स्थिति में रविवार का कोरोना कर्फ्यू तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाता है। मंत्री को गाड़ी से उतारकर सुनाईं मांगें नियमितीकरण, वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल कर रही आशा और ऊषा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को होशंगाबाद में कृषि मंत्री कमल पटेल का काफिले रोक लिया। यूनियन की अध्यक्ष चंपा कीर और महासचिव बबीता चौरे बीच सड़क पर कृषि मंत्री के वाहन के सामने आकर खड़ी हो गईं। इसके बाद कृषि मंत्री ने गाड़ी से उतरकर आशा कार्यताओं से समस्याएं सुनीं। MP में अभिनेत्री रवीना टंडन बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पर्यटन का लुत्फ उठाने इन दिनों बाॅलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन परिवार और दोस्तों के साथ आई हुई हैं। रवीना टंडन ने 23 जून की सुबह बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पहली सफारी की। 24 जून को उन्होंने हाथी सफारी में बांधवगढ़ के घने जंगल का लुत्फ उठाया और बाघों की चहलकदमी देखी। पन्ना टाइगर रिजर्व क्षेत्र में नदी में तैरता दिखा बाघ बारिश का मौसम शुरू होते ही जंगल में हरियाली छा गई है। हरियाली और खुशनुमा मौसम के बीच बाघों की चहल-कदमी लोगों का मनमोह रही हैं। पन्ना टाइगर रिजर्व क्षेत्र की केन नदी पार करते हुए बाघ का वीडियो सामने आया है। वीडियो में पन्ना टाइगर रिजर्व का बाघ पी-141 केन नदी तैरते हुए पार करते नजर आया है। अब फिर किसान आंदोलन की तैयारी पुलिस की कोशिशों के बाद भी भोपाल में किसान नेता शिवकुमार शर्मा उर्फ कक्काजी और मेधा पाटकर ने शनिवार को केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध प्रदर्शन किया। दिल्ली में कृषि कानून के 26 जनवरी की हिंसा के बाद आंदोलन में फूट पढ़ने के 7 महीने बाद मध्यप्रदेश के किसान एक फिर सक्रिय हो गए।