राज्य
मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी में 24 जून से कार्यसमिति की बैठक के बाद से लगातार वेठको का दौर जारी है । बीजेपी मुख्यालय में शनिवार को भी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा , संगठन मंत्री सुहास भगत , और बीजेपी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर ने बैठक ली । बैठक लेने के बाद प्रदेश प्रभारी ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया जिसमें उन्होंने बैठक से संबंधित जानकारियां दी । इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी पहले की तरह आजादी की लड़ाई लड़ने वाले नेताओं की पार्टी नहीं रही । अब कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से बदल चुकी है ।