बालाघाट के पूर्व सांसद कंकर मुनजारे ने मंत्री प्रदीप जयसवाल और मंत्री रामकिशोर कांवरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं । उन्होंने राजधानी भोपाल में पत्रकार वार्ता आयोजित कर दोनों मंत्रियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बालाघाट के रेत ठेकेदार राजेश पाठक के साथ मिलकर दोनों मंत्रियों ने रेत के अवैध खनन का गोरख धंधा चला रखा है । जो करीब पिछले 30 माह लगातार जारी है । इसमें कलेक्टर दीपक आर्य की भी मिलीभगत है । जिसके चलते अभी तक रेत के अवैध कारोबारियों ने 1000 करोड़ रुपए की अवैध रेत को चोरी छुपे भेज दिया है जिससे सरकार को करोड़ों रुपए का घाटा हुआ है । पूर्व सांसद ने इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से हस्तक्षेप करते हुए कार्रवाई की मांग की है । बाइट - कंकर मुनजारे , पूर्व सांसद