राज्य
भाजपा के राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया को भाजपा में आए 1 वर्ष से ज्यादा बीत चुका है लेकिन अब तक उन्हें मोदी मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है । उन्हें मंत्री पद नहीं मिलने को लेकर कांग्रेस ने उन पर निशाना साधा है । कांग्रेस के पूर्व कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता गोविंद गोयल ने सिंधिया को आड़े हाथों लेते हुए कहा की ज्योतिरादित्य जब तक कांग्रेसमें थे तब तक उनका खूब बोलबाला था लेकिन जब से भी भारतीय जनता पार्टी में गए हैं तब से उनकी वहां कोई पूछ परख नहीं रह गई है लिहाजा उन्हें अब भाजपा नेताओं के घर घर चक्कर काटना पड़ रहा है ।