MP को मिले 11 अवार्ड इंडिया स्मार्ट सिटी कंटेस्ट 2020 में मध्यप्रदेश ने बाजी मार ली है. उसे देश में दूसरा स्थान मिला है. जबकि शहरों की बात करें तो ओवरऑल विनर इंदौर रहा जिसे सूरत के साथ प्रथम पुरस्कार मिला. राउंड 1 सिटीज में इंदौर अव्वल रहा. प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित सागर, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर शहर को अलग-अलग कैटेगरी में कुल 11 पुरस्कार मिले हैं. दमोह में बीच बाजार दो किन्नरों में लात-घूंसे चले दमोह जिले के हटा में शुक्रवार सुबह मछराई के पास बधाई मांगने की बात को लेकर किन्नरों के बीच विवाद हो गया। विवाद में दो किन्नर आपस में भिड़ गए। इस दौरान एक किन्नर ने अपने साथियों के साथ दूसरे किन्नर की लात-घूंसों से पिटाई शुरू कर दी। इतना ही नहीं मारते हुए सड़क पर घसीटा और कैंची से बाल काट दिए। हंगामा होते देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। आश्रय गृह की सुरक्षा में बड़ी चूक ! मप्र के खंडवा में वन स्टॉप सेंटर से दो बच्चियां लापता हो गई है। ये दोनों आपस में सगी बहनें थी, जो कि आश्रय के लिए यहां रूकी थी। प्रशासिका की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामला जांच लिया है। उज्जैन में सीबीआई का छापा महिदपुर के अंबेडकर चौक स्थित पोस्ट ऑफिस में 20.43 लाख रुपए के घोटाले के मामले में सीबीआई ने शुक्रवार को छापा मारा। टीम ने मामले में आरोपी रशीद खान के घर की भी तलाशी ली। यहां के कुछ दस्तावेज भी जब्त किए। भोपाल-इंदौर समेत 10 संभागों में गरज-चमक के साथ बारिश मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में अगले चौबीस घंटों के दौरान भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने रीवा-महाकौशल संभाग के 6 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट दिया है। होशंगाबाद और झाबुआ में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।