Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
25-Jun-2021

1 खनिज एवं राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त रूप से तहसील उमरेठ एवं जुन्नारदेव अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान उमरेठ तहसील अंतर्गत ग्राम गाजनडोह पथरई नदी के समीप में 75 ट्राली रेत का अवैध भंडारण जप्त किया गया , रेत का कोई भी मालिकाना हक मौके पर नहीं पाए जाने के फलस्व जिले के वैध रेत ठेकेदार मेसर्स शिशिर खंडार के प्रतिनिधि की सुपुर्दगी दी गई। क्षेत्र पर खनिज प्रावधानों के अंतर्गत खनिज रेत का अवैध भंडारण किए जाने से प्रकरण दर्ज किया गया है , साथ ही संयुक्त दल के द्वारा तहसील जुन्नारदेव अंतर्गत ग्राम रामपुर तामिया नदी एवं ग्राम चऊमऊ तवा नदी में स्वीकृत खनिज रेत खदानो की जांच की गई, कार्यवाही के दौरान खनिज निरीक्षक महेश नगपुरे मय राजस्व एवं खनिज अमला, वैध रेत ठेकेदार के प्रतिनिधि एवं अन्य ग्रामवासियों के समक्ष में संयुक्त रूप से की गई है। 2 नर्सिंग स्टॉफ द्वारा आज अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा, और कहा कि यदि उनकी मांगे नही मानी गई तो 28 जून को नर्सिंग स्टाफ सामुहिक अवकाश में चले जायँगी, साथ ही उसके बाद 30 जून से समस्त स्टॉफ अनिश्चित कालीन हड़ताल जायगा। 3 आज जारी मेडिकल बुलिटिन के अनुसार कोरोना से 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पोसिटिव आई है ,वही 2 मरीज उपचार उपरांत स्वस्थ हुए है।साथ ही 10 व्यक्तियों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।वही स्वास्थ विभाग के जारी बुलेटिन के अनुसार किसी की भी संक्रमण से मृत्यु नही हुई है। 4 नगर निगम द्वारा सड़क पर आवारा घूमते पशुओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है,जंहा आज परासिया रोड एवं छोटी बजार से 15 आवारा पशुओं को पकड़ कर गौशाला ले जाया गया। 5 भाजपा कार्यालय में आज मसीह समाज के लगभग 25 लोगों ने भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू के समक्ष भाजपा जॉइन की।वही जिला अध्यक्ष विवेक साहू ने कहा कि नए सदस्यों के जुड़ने से पार्टी को मजबूती मिलेगी,सभी संगठन को मजबूत बनाने निरंतर कार्य करेंगे। 6 जनपद पंचायत सभाकक्ष में जनपद पंचायत सीईओ सी एन मरावी ने आज छिंदवाड़ा विकासखंड के सचिव एवं सहायक सचिव की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली, जिसमें शासन की चल रही कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन ,साथ ही अधूरे पड़े निर्माण कार्य को समय से पूर्ण करने के लिए निर्देशित किए। ब्रेक 7 सौसर विधायक विजय चैरे ने कोविड़ टीकाकरण पंधरा खेडी सेंटर का निरीक्षण किया, इस दौरान विधायक श्री चैरे ने ग्राम पंधराखेडी में शासकीय अस्पताल के आकस्मिक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान पाया गया कि यहाँ कोवीड वैक्सीन के केवल दो सौ इंजेक्शन ही आए थे, जो समाप्त हो गए है, उसके बाद भी 200 महिला पुरूष लाइन में खड़े थे, इस दौरान विधायक श्री चैरे के द्वारा कोविड-19 वैक्सिन की हो रही कमी को लेकर सौसर एसडीएम को तत्काल फोन पर अवगत कराते हुए व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए है,जिसके बाद में अधिकारियों के द्वारा व्यवस्था में सुधार करते हुए पंधराखेडी इंजेक्शन भेजे गए 8 आपातकाल में वर्तमान कि इंदिरा सरकार द्वारा बिना किसी कारण के जुन्नारदेव में निवासरत लोकतंत्र सेनानी केसरी प्रसाद वर्मा , कृष्ण बरैया , दातला निवासी जनाब अस्सुदुल्ला खान को भी जेल भेज दिया गया था , आज इन लोकतंत्र सेनानियों के परिवार में भाजपा नगर मंडल के वरिष्ठ नेताओं द्वारा घर पहुँचकर इन्हें फूलमाला पहनाकर शॉल श्री फल भेट कर सम्मानित किया गया द्यलोकतंत्र सेनानियों के सम्मान में भाजपा के वरिष्ठ नेता विष्णु प्रसाद शर्मा , सी.पी. शर्मा , अरविंद परिहार , सुरेश भोला सोनी , राजेश श्रीवास्तव , महामंत्री मेशलाल चंचल ,रमेश सालोडे , संजय जैन , पार्षद शरद कुरोलिया , रुपेश विश्वकर्मा , अमन सोनी उपस्थित रहे । 9 चरणबद्ध आंदोलन के तहत आज जिला पटवारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री के नाम सौपी गए ज्ञापन में पटवारी संघ में विभिन्न मांगे रखी है , पटवारी संघ का कहना है की पिछले 22 सालों से उनके द्वारा सरकार को अपनी मांगो से अवगत करवा रहे है,परन्तु अब यदि उनकी मांगों को पूरा नही किया गया तो समस्त पटवारी अगस्त में हड़ताल पर चले जायँगे।श् 10 आशा उषा कार्यकर्ता एवं सहयोगी कार्यकर्ताओं द्वारा पोला ग्राउंड में एकत्रित होकर रैली के माध्यम से विभिन्न स्थानों से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची एवं अपनी नियमितीकरण की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। 11 अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के 3 वर्ष पूर्ण होने पर राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रमुख पदाधिकारियों ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए त्रिलोकी नगर स्थित शिशु पालन केंद्र पहुँचकर अनाथ बच्चों को कपड़े, मिठाईया, नमकीन वितरण कर एवं बच्चो का आशीर्वाद ग्रहण कर मनाया स्थापना दिवस। एवं सभी पदाधिकारियों ने एक दूसरे को मिठाईया खिलाकर बधाइयां व शुभकामनाएं दी। इस दौरान शिव उसरेथे, गौरीशंकर भलावी, हरीश ठाकुर, अध्यक्ष धर्मेन्द्र राजपूत, तनिष्क सेठिया, मीडिया प्रभारी आकाश ठाकुर, आदि उपस्तिथ थे। 12 बिछुआ में पटवारी संघ के प्रांतीय आव्हान पर बिछुआ विकासखंड के पटवारियों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर विभिन्न मांगों को लेकर तहसीलदार दिनेश उइके को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के नाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में प्रमुख रूप से वेतन विसंगति दूर करने, सीपीसीटी अनिवार्यता खत्म करने, नवीन पदस्थापना वाले पटवारियों का गृह जिला स्थानांतरण करने की मांगों को प्रमुख रूप से समाहित किया गया। इस दौरान प्रमुख रुप से पटवारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष पूनाराम साहू समेत सभी पटवारी मौजूद थे। 13 जुन्नारदेव में भारतीय जनता पार्टी द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि से जन्म-जयंती 6 जुलाई तक स्मृति दिवस मनाया जा रहा है ,इसी क्रम में भाजपा नगर मंडल के तत्वधान में ग्राम पंचायत दातला के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मंडल अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन की उपस्थिति में पंचायत भवन , पशु चिकित्सालय व उप स्वास्थ्य केंद्र दातला जुन्नारदेव में पौधारोपण किया गया ।