पबजी ने ले ली एक बच्चे की जान 1 रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पबजी खेलने को लेकर हुए विवाद में एक बच्चें की मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने बच्चें के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया। वही पूरे मामले की जांच में जुट गई। रुड़की सीओ बहादुर सिंह चैहान भी घटनास्थल पर मौका मुआयना के लिए पहुँचे है। 2 मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को सचिवालय में कोविड-19 महामारी के नियंत्रण एवं कोविड वैक्सीनेशन की प्रगति के सम्बन्ध में सभी जनपदों को वीडियो कांन्फ्रेस के माध्यम से समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने सभी जनपदों से कोविड महामारी के नियंत्रण एवं टीकाकरण की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सम्भावित तीसरी लहर के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाएं पूर्ण हों। उन्होंने समस्त जनपदों की चिकित्सा ईकाइयों में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन बैड, आई.सी.यू बैड्स की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। 3 मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता दर्शन हॉल में जन समस्याओं एवं जन शिकायतों को सुना। मुख्यमंत्री ने कहा कि जन समस्याओं का समाधान सरकार की पहली प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। 4 मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को सचिवालय में लेखक एवं गायक श्री सुभाष बड़थ्वाल के गीत ‘‘धम तीरथ जी एनी, एनी उत्तराखण्ड मा’’ का विमोचन किया। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के व्यक्तित्व एवं कृतृत्व पर आधारित इस गीत को श्री बड़थ्वाल ने स्वयं ही लिखा एवं गाया है। 5 हरिद्वार कुंभ में कोरोना फर्जी जांच के नाम पर हुए घोटाले का मामला सामने आने के बाद सियासत गरमा गई है। हरिद्वार में आज भारी संख्या में कांग्रेसी प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में उपवास परबैठें ...इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सरकार को हत्यारी सरकार बताया है और घोटाले में मिलीभगत के आरोप लगाए है। 6 इंदिरा हृदयेश के निधन के बाद खाली हुई नेता प्रतिपक्ष की सीट को भरने के लिए अब कसरत तेज हो गई है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि अगले दो-तीन दिन में नेता प्रतिपक्ष के नाम पर फैसला ले लिया जाएगा, पार्टी विधायकों और नेताओं से इस पर चर्चा कर ली गई है, सितंबर में विधानसभा सत्र को देखते हुए और जल्दी पार्टी के सभी नेता बैठकर इस पर फैसला ले लेंगे। 7 उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के चुनाव को लेकर सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है, उत्तराखंड में उपचुनाव होगा या नहीं इस पर भी संशय बरकरार है, मुख्यमंत्री की सीट के चुनाव के बहाने कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है की उत्तराखंड में जिस तरह के हालात पैदा हो रहे है वह बीजेपी ने खुद ही तैयार किये है। यदि मुख्यमंत्री समय रहते चुनाव लड़ लेते तो संवैधानिक संकट खड़ा नहीं होता, तो दूसरी तरफ बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार किया है कि कांग्रेस चुनाव में जाने से डर रही है और उसे अंदर ही अंदर अपनी हार का डर सताने लगा है।