MP में श्री राम के नाम से बन रहा नकली खाद जबलपुर में अब नकली खाद की फैक्टरी का प्रशासन ने भंडाफोड़ किया। मझौली क्षेत्र स्थित एक फार्म हाउस में ये फैक्टरी संचालित थी। यहां गुजरात की कंपनी श्री राम के नाम पर 5-5 किलो खाद के पैकेट तैयार किए जा रहे थे। मौके से 115 बोरी नकली खाद और पांच किलो के खाली रैपर जब्त किए गए हैं। पैकेट के अंदर चूने जैसा पाउडर मिला है। सैंपल की जांच कराई जा रही है। मझौली थाने में 3 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए 28 जून से खुलेगा मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए 28 जून से खुलेगा। इसके लिए मंदिर प्रशासन के एप और वेबसाइट पर लिंक खुलते ही सिर्फ 4 घंटे में पहले दिन की 3500 बुकिंग फुल हो गई। गुरुवार से प्रवेश के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। कर्मचारियों को बड़ी राहत शिवराज सरकार कर्मचारियों को बड़ी राहत देने जा रही है। सामान्य प्रशासन विभाग ने नई ट्रांसफर पॉलिसी जारी कर दी है। प्रदेश में 1 से 31 जुलाई तक ट्रांसफर हो सकेंगे। पहले अनुसूचित क्षेत्रों के खाली पदों को भरा जाएगा। कोरोना से गंभीर बीमार होने वालों को प्राथमिकता मिलेगी। यदि सरकारी प्रक्रिया से उनका ट्रांसफर हो रहा होगा, तो इस आधार पर उनका तबादला रोक भी दिया जाएगा। सांसद ने किया विरोध मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से भारतीय सेना के सेंटर को शिफ्ट किए जाने का सांसद ने विरोध किया है. सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर ये प्रस्ताव रद्द करने की मांग की है. भारतीय सेना का 3 ईएमई सेंटर सालों से भोपाल में संचालित है. इस सेंटर को भोपाल से सिकंदराबाद शिफ्ट किया जा रहा है. इसके विरोध में ऑल इंडिया ईएमई आर्मी सिविलियन पर्सोनल एसोसिएशन की भोपाल ब्रांच के पदाधिकारियों ने हाल ही में बैठक की थी. बैठक के बाद उन्होंने सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग रखी.