राज्य
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मध्यप्रदेश भाजपा की कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कमल नाथ की डेढ़ साल की सरकार दक्षिणा-ट्रांसफर वाली सरकार थी उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने मिशन को कमीशन में बदल दिया था। जेपी नड्डा के इन आरोपों का कांग्रेस के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने पलटवार करते हुए कहा कि कमल नाथ सरकार ने 15 साल बाद सत्ता में आने के बाद 1300 ट्रांसफर किये थी। वही शिवराज सरकार ने 15 महीने में लगभग 4000 ट्रांसफर कर दिए। उन्होंने कहा कि भाजपा को पीएम से पीएम केयर फंड का हिसाब लेना चाहिए ।