MP में भारी की चेतावनी ! मध्यप्रदेश में मानसून के रंग देखे जा रहे हैं। भोपाल में गुरुवार को दिनभर की उमस और गर्मी के बाद देर शाम जमकर बारिश हुई। तेज बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया। इससे ट्रैफिक जाम भी हुआ। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में 12 शहरों में यलो अलर्ट जारी किया है। शहडोल, कटनी, सिवनी, मंडला, बालाघाट, होशंगाबाद, बैतूल, खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, उज्जैन और देवास में भारी बारिश की संभावना है। MP में लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में पुलिस ने 1 लुटेरी दुल्हन सहित उसके पूरे गैंग को पकड़ा है. लड़की, शादी के कुछ दिन बाद ही दूल्हे का सब कुछ लेकर भाग गई थी, वहीं, उसके दूसरे साथी कई जगह चोरियां करते थे. कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस भरोसे लायक नहीं - हाईकोर्ट ग्वालियर में हाईकोर्ट ने दुष्कर्म पीड़िता और उसके माता-पिता को थाने में पीटने पर कड़ी टिप्पणी की है। कोर्ट ने कहा, पुलिस भरोसे लायक नहीं है। पुलिस अफसर आरोपी के दादा के कहने पर काम करते रहे। कोर्ट ने डीजीपी से कहा कि मामले की जांच CBI से कराई जाए। टीआई और महिला एसआई पर FIR दर्ज करें। नड्डा का कमलनाथ पर हमला भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को मध्यप्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, डेढ़ साल में आप भूल गए थे कि कांग्रेस की सरकारें कैसे चलती हैं। डेढ़ साल तक दक्षिणा और ट्रांसफर वाली सरकार आ गई थी। जब तक सीएम हाउस में माथा नहीं टेकते, काम नहीं होता था। मिशन, कमीशन में बदल गया था। गुना में बैंककर्मियों की गुंडागर्दी गुना में बैंककर्मियों की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। यहां लोन चुकाने के लिए मोहलत मांगने पर बैंक कर्मियों ने परिवार के साथ मारपीट कर दी। इसमें परिवार के सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पूरी घटना CCTV में रिकॉर्ड हो गई। बच्चे रोते-बिलखते रहे, लेकिन बैंककर्मियों ने एक नहीं सुनी। परिवार वालों ने एफआईआर दर्ज कराई है।