अपनी लंबित मांगों को लेकर आशा उषा कार्यकर्ता पिछले कई दिनों से हड़ताल पर है । गुरुवार को अपनी मांगों को लेकर संगठन की महिलाएं बड़ी संख्या में राजधानी भोपाल पहुंची भोपाल पहुंचकर उन्होंने जेपी अस्पताल के बाहर अपनी आवाज बुलंद की । इस दौरान संगठन की प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मी कौरव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद आशा उषा कार्यकर्ताओं ने संगठन की प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई की मांग को लेकर आंदोलन तेज कर दिया । आशा कार्यकर्ताओं ने ईएमएस टी वी से बात करते हुए कहा कि जब तक उनकी संगठन की अध्यक्षा को रिहा नहीं किया जाता तब तक वह धरने पर डटे रहेंगे । आपको बता दें कि आशा कार्यकर्ताओं के हड़ताल पर रहने से ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी से संबंधित तमाम कार्य प्रभावित हो रहे हैं । और उनकी मुख्य मांग वेतन वृद्धि की है ।