Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
24-Jun-2021

मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी कार्य समिति की पहली बैठक गुरुवार को आयोजित हुई । बैठक का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने वर्चुअल माध्यम से किया । तो वहीं प्रदेश भाजपा कार्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा , प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव , मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे । कार्य समिति की पहली बैठक होने पर प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदर्शनी भी लगाई गई है । इस प्रदर्शनी में भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख किया गया है । और कार्यालय को जनजातीय पद्धति से सजाया गया है । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष sharma ने बयान देते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी द्वारा समय-समय पर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से बैठकों का आयोजन होता है । जिसमें उन्हें पार्टी की रीति नीति और विचारधारा के साथ सरकार द्वारा किए जा रहे हैं काम काज के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की जाती है । विष्णु दत्त शर्मा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद कार्य समिति की पहली बैठक चार सत्रों में पूर्ण होगी ।