MP ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड मध्य प्रदेश में 21 जून को वैक्सीनेशन महा अभियान में 17 लाख टीके लगे थे। इसके लिए मध्यप्रदेश का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल किया गया है।महा अभियान के तीसरे दिन बुधवार को दिन रिकॉर्ड तोड़ टीके लगे। सरकार ने 10 दिनों में 50 लाख डोज का टारगेट था, जबकि तीन दिन में 27 लाख डोज लगाए जा चुके हैं। डेल्टा+ से भोपाल में मौत की पुष्टि मध्यप्रदेश के उज्जैन में कोरोना के डेल्टा+ से एक मौत की पुष्टि के बाद अशोकनगर के एक व्यक्ति की मौत भी डेल्टा+ से होने का मामला सामने आया है। जिस व्यक्ति की मौत हुई है, वह लंबे समय से भोपाल में रह रहा था। वह भोपाल में ही संक्रमित हुआ और मौत हो गई। उनके आधार और दस्तावेजों में अशोकनगर का पता दर्ज है। प्रदेश कार्यसमिति की बैठक राजधानी भोपाल स्थित भाजपा मुख्यालय में भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक चल रही है । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा प्रदेश और संगठन महामंत्री सुहास भगत सहित 27 पदाधिकारी बैठक में मौजूद हैं। दोस्त की चाकू मारकर हत्या इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने 4 दिन पुरानी रंजिश में अपने दोस्त को चाकू मारकर हत्या कर दी। चार दिन पहले एक दोस्त के जन्मदिन पार्टी में विवाद हुआ था। युवक की हत्या के बाद परिजन आरोपी के घर जाकर हंगामा और तोड़कर की। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। डंपर और कार की आमने-सामने भिड़ंत रायसेन-भोपाल बायपास रोड पर फिल्टर प्लांट के पास बुधवार-गुरुवार की रात ढाई बजे डंपर और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक बुजुर्ग दंपती समेत ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। यह लोग गंज बासौदा से उज्जैन वापस लौट रहे थे। टक्कर इतनी जोरदार हुई कि कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।