MP में डेल्टा + से पहली माैत कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कमजोर होने के बाद कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट का खतरा बढ़ता जा रहा है। मध्य प्रदेश में कोरोना के डेल्टा प्लस के पांच मामले सामने आए हैं। इसमें भोपाल में 3 और उज्जैन में 2 मामले हैं। इसमें से उज्जैन के एक मरीज की मौत की पुष्टि हो चुकी है। जिस महिला की मौत हुई है, उसे टीका नहीं लगा था। MP के नाम वैक्सीनेशन का वर्ल्ड रिकॉर्ड मध्यप्रदेश ने तीन दिन में दूसरी बार 10 लाख से टीके लगाने का रिकाॅर्ड बनाया है। बुधवार को देश में शाम 6 बजे तक 59 लाख डोज लगाए गए। इसमें 20% मध्य प्रदेश में लगे, जबकि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य बहुत पीछे हैं। मध्य प्रदेश 21 जून को 17 लाख टीके लगे थे। इसके लिए मध्यप्रदेश का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल किया गया है। मेरे डीएनए में सिर्फ सेवा - ज्योतिरादित्य प्रदेश भाजपा में चल रही सरगर्मियों के बीच राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार शाम भोपाल पहुंच गए हैं। उन्होंने करीब एक घंटे तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ CM हाउस में बैठक की। बैठक के बाद जब सिंधिया से मोदी मंत्रिमंडल विस्तार में जगह पाने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आप जानते हैं कि मेरे डीएनए में सिर्फ सेवा है। बस में प्रेमी के साथ मिली युवती, गालियां देते हुए अर्द्धनग्न थाने ले गए रीवा पुलिस ने प्रेमी युगल के साथ शर्मनाक बर्ताव किया। यहां प्रेमी के साथ बस में संदिग्ध हालत में मिली युवती से पुलिस ने अपशब्द कहे। साथ ही, युवती को अर्द्धनग्न अवस्था में ही थाने ले गए। इसका वीडियो में बस संचालक ने मोबाइल से बनाया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। घटना सोमवार रात की है। MP के हरदा में जन्मी दुर्लभ बच्ची मध्यप्रदेश के हरदा जिला अस्पताल में एक असामान्य बच्ची ने जन्म लिया है। उसके दाेनाें पैर घुटने से उल्टे हैं, यानी पंजे पीठ की तरफ हैं। डाॅक्टर इसे दुर्लभ केस मान रहे हैं। उसे स्पेशल न्यू बॉर्न चाइल्ड केयर यूनिट (SNCU) में भर्ती किया गया है। लोकल सिस्टम की वजह से बरसे बदरा, सड़कों पर भरा पानी मध्य प्रदेश में मानसून के दौरान लोकल सिस्टम बनने से बारिश हुई। बुधवार को राजधानी में गर्मी और उमस के बाद दोपहर में करीब आधे घंटे तक मूसलधार बारिश हुई। तेज बारिश से जगह-जगह पानी भर गया जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। उधर, इंदौर में भी दोपहर बाद कुछ जगहों पर तेज और कहीं पर हल्की बारिश हुई है। इसके अलावा सागर में भी बारिश हुई।