सीएम ने किया ‘‘स्कूल फॉर लाइफ’’ की सोशल इंटर्नशिप का शुभारम्भ 1 मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज (यूपीईएस) ‘‘स्कूल फॉर लाइफ’’ की सोशल इंटर्नशिप ‘‘सृजन’’ का वर्चुअल शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्तित्व में आने से ही यूपीईएस समाज के लिए अपने दायित्वों के प्रति संवेदनशील रहा है। छात्रों को शैक्षणिक गतिविधियों के साथ ही सांस्कृतिक और गैर शैक्षणिक गतिविधियों के क्षेत्र में भी अनेक अवसर प्रदान करता रहा है। 2 भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की स्मृति दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत सहित भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनको नमन किया है। जिसके तहत यहां भाजपा कार्यलय में नैनीताल मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मल्लीताल विधायक कार्यालय में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको याद किया। डॉ मुखर्जी के द्वारा किये गये कार्यो के बारे में बताया। इस दौरान नगर के सभी बूथों में कार्यकर्ताओं ने उनको नमन किया। 3 जैसे जैसे 2022 चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे वैसे सभी राजनीतिक दल चुनाव की दौड़ में लग गए है इसी के चलते प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सेवा ही संघटन कार्यक्रम के तहत कुमाऊँ का दौरा किया, पूर्व मुख्यमंत्री ने महुआडाबरा में श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर गरीब लोगों को राशन वितरण की वहीं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कोरोना काल मे कार्यक्रम चल रहा है जो जरूरत मंद लोग है उनकी जरूरत के मुताबिक सहयोग किया जा रहा है बाईट - त्रिवेंद्र सिंह रावत ( पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड) 4 कांग्रेस के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कोरोना महामारी के दौरान सरकार पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि जो इस कोरोना महामारी में संक्रमण से मृत्युदर बड़ी है इसके लिए प्रदेश सरकार जिम्मेदार है।केंद्र व प्रदेश सरकार के द्वारा अगर स्वास्थ्य व्यवस्थाओ को मजबूत किया जाता तो आज कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण से मरने वालों की संख्या नही बढ़ती। 5 मानसून को को देखते हुए वन विभाग ने गश्ती दलों को अलर्ट कर दिया है। मिशन को नाम दिया गया है ऑपरेशन मानसून जो 15 जून से शुरू हो चुका है। रामनगर वन प्रभाग के फतेहपुर रेंज में वन विभाग और पुलिस टीम जंगल मे संयुक्त कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है। वेस्टर्न सर्कल के 5 वन प्रभागों के काफी सवेदनशील होने की वजह से यहाँ वन्य जीव तस्कर बड़ी आपराधिक घटनाओ को अंजाम देने की कोशिश में जुटे रहते है, वन विभाग ने ऐसे हालातो से निपटने के लिए ऑपरेशन मानसून शुरू कर दिया है जिसके तहत जंगलों में गश्त तेज करते हुए अतिरिक्त व्यवस्था कर दी है, इस बार पुलिस और फॉरेस्ट की टीम जॉइंट कॉम्बिंग ऑपरेशन कर रही है जिससे जंगलो में हो रही हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके। 6 काशीपुर में लंबे समय से चल रहे देह व्यापार पर जबरदस्त चोट पहुंचाते हुए काशीपुर कोतवाली पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है पुलिस ने एक मकान पर छापा मारकर महिलाओं और पुरुषों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा है..पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है..। 7 रुड़की के खानपुर ब्लाक के बालावाली स्कूल में बहुउद्देशीय शिविर में अलग-अलग विभागों की 300 से ज्यादा शिकायतें आईं। कुछ शिकायतों का जिलाधिकारी ने मौके पर ही निस्तारण कर दिया। कुछ को विभागीय अधिकारियों के पास भेज दिया।