राज्य
भारतीय जनता पार्टी द्वारा कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण शिविर शुरू किए जा रहे हैं इसी कड़ी में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय राजधानी भोपाल पहुंचे और उन्होंने प्रदेश भाजपा मुख्यालय पहुंचकर पदाधिकारियों के साथ मिलकर प्रशिक्षण शिविर को लेकर वर्चुअल बैठक की । बैठक के साथ उन्होंने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को वर्चुअल प्रशिक्षण भी दिया । कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी में राष्ट्रीय स्तर से लेकर मंडल स्तर तक कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने की एक सतत प्रक्रिया है जो लगातार चलती रहती है जिससे कार्यकर्ताओं को पार्टी की विचारधारा और गतिविधियों के बारे में प्रशिक्षित किया जाता है ।