MP में सामान महंगा बेचने की शिकायत पर दुकानदार ने की ग्राहक की हत्या होशंगाबाद जिले के पिपरिया में एक दुकानदार ने अपने भाई के साथ मिलकर ग्राहक की हत्या कर दी। घटना पिपरिया के गांव बुदनी की है। अर्जुन राय रविवार दोपहर में राकेश तिवारी की किराना दुकान पर सामान खरीदने गया था। खरीदी के दौरान अर्जुन ने महंगा सामान बेचने की शिकायत की। इसे लेकर दुकानदार राकेश और अर्जुन के बीच बहस हो गई। आरोपी अरविंद तिवारी ने अर्जुन के सिर पर सब्बल से हमला कर दिया। भाजपा प्रदेश कार्यालय में योग राजधानी भोपाल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कई जगह कार्यक्रम हुए। लोगों में योग के प्रति जागरूकता के लिए भाजपा प्रदेश कार्यालय परिसर में सोमवार सुबह आयोजित योग कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत एवं अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। वैक्सीनेशन का महाअभियान शुरू मध्यप्रदेश में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर वैक्सीनेशन का महाअभियान शुरू हो गया। पहले ही दिन सुबह से कई सेंटरों पर लंबी कतारें लग गईं। इंदौर, भोपाल, ग्वालियर जैसे शहरों में वैक्सीनेशन के लिए ऑफर में इनाम और छुट्टी तक दी जा रही है। पहले दिन प्रदेश में 7 हजार सेंटर पर 10 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। बिल भरा 375 करोड़, बीमा कंपनियों ने दिए 11.65 करोड़ कोरोना संक्रमण की जानलेवा दूसरी लहर का शिकार बने हजारों लोग अब करोड़ों रुपयों के लिए बीमा कंपनियों का चक्कर लगा रहे हैं. इन लोगों ने अस्पतालों में करीब 375 करोड़ का बिल भरा, लेकिन कंपनियों ने महज 11.65 करोड़ का ही भुगतान किया है. 363 करोड़ की राशि न केवल अटक गई है, बेटी को थैले में रखकर फेंका मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले में झाडिय़ों में नवजात मिली है। झाड़ियों से रोने की आवाज सुनकर राहगीरों पहुंचे, तो वहां थैला रखा था। उसमें कपड़े में लिपटी हुई नवजात बच्ची मिली। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। वहीं, नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया गया।