Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
19-Jun-2021

उत्तराखंड में भारी भूस्खलन 1 मानसून पहाड़ में अब जमकर बरसने लगा है। पर्वतीय क्षेत्रों में बीते 20 घंटों से लगातार बारिश से जनजीवन ठहर सा गया है।अल्मोड़ा घाट पिथौरागढ़ राष्टड्ढ्रीय राजमार्ग पर क्रोनिक जोन ओखलगाड़ा के पास भूस्खलन का दौर थम नहीं रहा। अतिसंवेदनशील पहाड़ी फिर दरकने से पूरी सड़क बोल्डरों से पट गई है। नतीजतन, हाईवे तीसरे दिन भी बंद रहा। 2 मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वीडियों काॅन्फेसिंग के माध्यम से जनपद नैनीताल के लिए मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं की समीक्षा की। इस दौरान मंत्री शहरी विकास बंशीधर भगत, विधायक नवीन दुम्का, दीवान सिंह बिष्ट, राम सिंह कैडा मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपूर्ण घोषणओं से सम्बन्धित डीपीआर 15 जुलाई तक अनिवार्य रूप से भेजी जाये। इस के लिए सचिव एवं विभागाध्यक्ष आपसी समन्वय से योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करें तथा कार्यो में गुणवत्ता एवं समयबद्धता पर विषेश ध्यान दिया जाये। 3 उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि हाल ही में संपन्न हरिद्वार कुंभ के दौरान जैविक आतंक फैलाने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। सरकार इस पहलू पर गंभीर है। कोरोना जांच घोटाले के साथ इसकी भी जांच करवाई जाएगी। महाराज ने टवीट किया और अपने सोशल मीडिया मीडिया पेज पर भी जैविक आतंक पर चिंता जाहिर की। 4 आपदा प्रबंधन राज्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने दिल्ली में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात कर राज्य में दैवीय आपदाओं के मध्यनजर पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। जिसमें उत्तराखण्ड की विभिन्न भौगोलिक परिस्थितयों को देखते हुए दो एयर एम्बुलेंस उपलब्ध कराने, ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में आपदा प्रबंधन शोध संस्थान की स्थापना करने, राज्य के अति संवेदनशील गांवों के पुनर्वास हेतु मिटिगेशन फंड एवं राज्य आपदा मोचन निधि बढ़ाने की मांग शामिल है। 5 कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा महाकुंभ में कोरोना भाजपा ने आपदा को घोटाले का अवसर बनाया । जांच में हुए महाघोटाले पर उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भाजपा सरकार पर जम कर हमला बोला और पूरे घोटाले का पर्दाफाश करने के लिए हाई कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में न्यायिक जांच करवाने की मांग करते हुए ऐसा न होने पर 25 जून से राज्यव्यापी आंदोलन का ऐलान कर दिया। 6 प्रदेश में कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने आए भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि एक ओर केंद्र सरकार और भाजपा कार्यकर्ता कोरोना के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं तो दूसरी और कांग्रेस और विपक्षी दल समाज में जहर घोलकर स्थिति को पेचिदा बनाने की कोशिश कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव के लिए कोई विशेष रणनीति नहीं बना रही, बल्कि उसे सेवा कार्यों में विश्वास है। 7 लालकुआ कि गौलानदी में शुक्रवार कि शाम अचानक आए तेज बहाव के कारण दो युवक नदी पार बने टीले पर ही फंस गए फायरमैन सर्विस और कोतवाली पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को रेस्क्यू कर निकाला गया दोनों ही युवक हल्दुचैड निवासी हैं। 8 उत्तराखंड पहुंचे मानसून ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश ने अब आफत का रूप ले लिया है। जगह-जगह सड़कें बंद हो गई हैं। पिथौरागढ़ में चीन सीमा से लगे करीब 80 गांव अलग थलग पड़ गए हैं।