राज्य
छत्तीसगढ़ के महासुमन्द में पुलिस जवान का ट्रक मालिक से 5 हजार रुपए लेने का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें जवान रिश्वत लेता साफ दिखाई दे रहा है। मामला महासमुंद जिले के तुमगांव थाना क्षेत्र का है. इस वीडियो में तुमगांव थाना निरीक्षक शरद ताम्रकर एवं सहायक उप निरीक्षक विजेन्द्र चंदनिहा ट्रक मालिक से दुर्घटना का मामला रफा दफा करने के लिए 10 हजार रुपए मांगे थे, लेकिन बात 5 हजार रुपए पर सेट हुई और इस दौरान ट्रक मालिक ने चुपके से रिश्वत देने का वीडिया बना लिया और फिर क्या था, जब इस घटना का वीडियो एसपी प्रफुल्ल ठाकुर तक पहुंचा, तो उन्होंने तत्काल दो जवानों को निलंबित कर दिया।